Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज यानी सोमवार को मौसम के मिजाज एकबार फिर बदले-बदले नजर आए. दिल्ली-एनसीआर में आज पूरे दिन आसमान में घटा छाई रही और बादलों को गरजन सुनाई देती रही. वहीं, शाम होते-होते बादलों ने बरसना शुरू कर दिया. दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश दर्ज की गई. बारिश से तापमान में आई गिरावट के बाद लोगों ने गर्मी के मौसम के बीच सर्दी का एहसास किया. घरों में चल रहे कूलर-पंखे तो बंद हो ही गए, साथ ही लोग फिर से गर्म कपड़ों में सर्दी से बचाव खोजते दिखे.
Sarkari Scheme: इस राज्य में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, जानें सरकार की योजना
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में तेज़ बारिश हुई। वीडियो शाहजहां रोड का है। pic.twitter.com/nF8l2oFhqm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2023
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम को हुई बारिश के बाद मैग्जीमम टेंपरेचर 32 डिग्री से गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस हो गया. दिल्ली और आसपास के इलाकों में ऐसा ही मौसम 25 मार्च तक बने रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही इस पूरे हफ्ते आकाश में बादल छाए रहेंगे. हालांकि 25 मार्च के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में तापमान आज कुछ इस तरह से रहा-
- मयूर विहार में 23.8 डिग्री सेल्सियस
- लोदी रोड में 25.6 डिग्री सेल्सियस
- रिज में 26 डिग्री सेल्सियस
- रिज में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 14 डिग्री पहुंचा
- फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस
- नोएडा में 24.9
- गुरूग्राम में तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज
Business Idea: केवल 1 लाख में शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को शुरू हुआ बारिश का दौर फिलहाल जारी है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ( पश्चिमी विक्षोभ ) के प्रभाव की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. मैदानी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव 24 मार्च तक जारी रहेगा. जिसकी वजह से बारिश और ठंडी हवाएं चलती रहेंगी.
Source : News Nation Bureau