दिल्ली में कुछ दिनों से बारिश ने तापमान को नियंत्रित कर रखा था. इससे मौसम सुहावना बना रहा. मगर अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मई मध्य में तापमान अचानक बढ़ सकता है. बताया जा रहा है कि तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. लोगों को इस दौरान गर्मी का सितम झेलना पड़ सकता है. आने वाले समय में स्थिति और भी खराब हो सकती है.
आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं
राजधानी में मंगलवार को मौसम साफ रहने वाला है. इसके साथ ही, आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. यहां पर हवाओं की गति 20-30 किमी प्रति घंटे तक रहेगी. कभी-कभी 40 किमी प्रति घंटा तक बढ़ भी सकती है. यहां पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान 40 तथा 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद बनी हुई है. ऐसे में लू का असर भी महसूस किया जा सकता है.
गर्मी का असर सोमवार से ही दिखाई देने लगा था. सुबह से ही सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. इस दौरान लोग गर्मी से परेशान दिखाई दिए. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम था. यह 38.3 डिग्री दर्ज किया गया. कुछ क्षेत्रों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा.
रिज में टेंप्रेचर काफी ज्यादा रहा
राजधानी में कई क्षेत्र काफी गर्म थे. इसमें दिल्ली रिज में टेंप्रेचर काफी ज्यादा रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान आया नगर व लोधी रोड में 38.6 और पालम में 38.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस कम 24.4 डिग्री दर्ज किया गया. लोधी रोड में न्यूनतम तापमान अन्य केंद्र के तहत सबसे कम रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. रिज व आया नगर में न्यूनतम तापमान 23.5 व पालम में 24.5 डिग्री दर्ज किया गया.