Weather Update : दिल्ली NCR में मौसम हुआ सुहाना, उमस-गर्मी से मिली राहत, इन राज्यों में IMD का ऑरेंज अलर्ट

Delhi NCR Weather Update :

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
delhi rain

Delhi NCR Weather Update( Photo Credit : ANI)

Delhi NCR Weather Update : देश में मानसून की बारिश ने दस्तक दे दी है, जिससे कई राज्यों में हाल बेहाल है. दिल्ली एनसीआर में भी भीषण गर्मी और उमस झेल रहे लोगों को राहत मिल गई है. यहां बुधवार की शाम को झमाझम बारिश हुई. इसके बाद मौसम सुहाना हो गया. हालांकि, बारिश की वजह से लोगों को अपने घर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा. आईएमडी ने कई राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के सीएम ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, इस मामले में सीएम योगी से आगे निकल गए धामी  

दिल्ली और उसके आसपास के जिलों में भी बारिश 

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को बारिश ने राहत दिलाई. दिल्ली के साथ उसके आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ जमकर झमाझम बरसात हुई. नोएडा और गाजियाबाद में भी बादल बरसे. इससे पहले दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को बारिश हुई थी, जबकि इसी दिन बारिश की वजह से गुरुग्राम में जलभराव हो गया था, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थीं. 

यह भी पढ़ें : Maharashtra NCP Crisis : शरद पवार का अजित पर हमला, एनसीपी भ्रष्ट थी तो 9 विधायकों को मंत्री क्यों बनाया?

दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश के कई वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में अकबर रोड, फिरोज शाह रोड और पृथ्वीराज रोड में मूसलाधार बारिश होती दिखाई दे रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण भारत के राज्यों में अगले दो दिनों तक बारिश होती रहेगी. आईएमडी ने उत्तर प्रदेश और बिहार में भी अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में बारिश होने की संभावना है. 

Source : News Nation Bureau

Delhi NCR Weather Update imd rain in delhi ncr Weather Updates Latest News Rain in Delhi IMD Weather Updates IMD Rainfall Alert
      
Advertisment