Weather Update: दिल्ली के कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी जारी, आईएमडी की चेतावनी

Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है. पूर्वी और मध्य भारत में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई. शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हुई है.

Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है. पूर्वी और मध्य भारत में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई. शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हुई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
rainfall weather

rainfall weather Photograph: (social media)

Weather Update:  देशभर में शुक्रवार को मौसम ने करवट ले ली. भारत के पूर्वी और मध्य हिस्सों में भीषण गर्मी महसूस हो रही है. वहीं उत्तर और उत्तर पूर्वी हिस्से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. इस दौरान उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश को लेकर मौसम  विभाग ने चेतावनी जारी की है.

Advertisment

दक्षिणी दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिरे. इस दौरान तापमान में गिरावट महसूस की गई. मौसम में ठंड लौट आई. बारिश के कारण लोगों को गर्मी राहत मिली है. यहां पर शाम को आसमान में काले बादल छा गए. यहां पर तेज हवा चलने के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली. 

कई राज्यों में बिगड़ मौसम 

मौसम विभाग का कहना है कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश गर्मी बढ़ सकती है.  पश्चिम हिमालय और अरुणांचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना बताई है. दिल्ली के करीबी क्षेत्रों में भी 15 और 16 मार्च को बादल छाए रहे. यहां पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं दिल्ली का तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस का अनुमान है. ओडिशा झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. ओडिशा में 14 से 17 मार्च झारखंड में 14 से 17 मार्च और गंगीय पश्चिम बंगाल में 15 से 17 मार्च तक भीषण गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इन राज्यों में तापमान 40 से अधिक पहुंचने की संभावना जताई है. आंध्र प्रदेश में 14 से 15 मार्च को लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं मौसम विभाग अनुसार, गुजरात में भी सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया है.

बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 14 से 16 मार्च के बीच भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में 14 और 15 मार्च को भारी बर्फबारी को लेकर चेतावनी दी गई है. इसके साथ हिमाचल प्रदेश में 15 और 16 मार्च को बरसात होने की उम्मीद है. अरुणांचलप्रदेश, त्रिपुरा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में 14 से 17 मार्च के दौरान आंधी और बारिश की आशंका है. 

weather Weather Update Weather Forcast Today weather forcast Delhi weather forcast
      
Advertisment