Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज यानी रविवार शाम को अचानक से मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल घिर आए. इसके बाद शुरू हुई तेज हवा के साथ झमाझम बारिश ने मौसम पूरी तरह से बदल दिया. दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. इससे पहले मौसम विभाग ने रविवार के लिए तेज बारिश का अनुमान लगाया था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से कहा गया था कि रविवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे और गर्जन के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. सड़कें पानी से लबालब हो गई, जिसकी वजह से विकट जाम की समस्या खड़ी हो गई. सड़कों पर दोनों तरफ वाहन घंटों तक जाम से जूझते रहे. इसके साथ ही कई इलाकों की बिजली कट जाने से लोगों को खासी परेशानी झेलने पड़ी.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इस पूरे हफ्ते भी लगातार रुक-रुक कर होने वाली बारिश से लोगों का सामना होगा. इसके साथ-साथ कड़ी धूप भी निकलेगी, जिसके बाद उमस से लोगों को ज्यादा परेशानी होगी. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने फिलहाल किसी भी प्रकार की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. 12 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, हर दिन गरज-चमक के साथ बारिश या तेज बौछारों की संभावना जताई गई है. तापमान अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. हवा में नमी का स्तर भी काफी अधिक है, जो 60 प्रतिशत से लेकर 95 प्रतिशत तक रहेगा, जिससे क्षेत्र में तेज उमस महसूस की जाएगी.