Weather News: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भरा, सड़कों पर लगा जाम

भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से कहा गया था कि रविवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे और गर्जन के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से कहा गया था कि रविवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे और गर्जन के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Weather News

Weather News Photograph: (सोशल मीडिया)

Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज यानी रविवार शाम को अचानक से मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल घिर आए. इसके बाद शुरू हुई तेज हवा के साथ झमाझम बारिश ने मौसम पूरी तरह से बदल दिया. दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. इससे पहले मौसम विभाग ने रविवार के लिए तेज बारिश का अनुमान लगाया था. 

Advertisment

भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से कहा गया था कि रविवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे और गर्जन के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. सड़कें पानी से लबालब हो गई, जिसकी वजह से विकट जाम की समस्या खड़ी हो गई. सड़कों पर दोनों तरफ वाहन घंटों तक जाम से जूझते रहे. इसके साथ ही कई इलाकों की बिजली कट जाने से लोगों को खासी परेशानी झेलने पड़ी. 

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इस पूरे हफ्ते भी लगातार रुक-रुक कर होने वाली बारिश से लोगों का सामना होगा. इसके साथ-साथ कड़ी धूप भी निकलेगी, जिसके बाद उमस से लोगों को ज्यादा परेशानी होगी. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने फिलहाल किसी भी प्रकार की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. 12 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, हर दिन गरज-चमक के साथ बारिश या तेज बौछारों की संभावना जताई गई है. तापमान अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. हवा में नमी का स्तर भी काफी अधिक है, जो 60 प्रतिशत से लेकर 95 प्रतिशत तक रहेगा, जिससे क्षेत्र में तेज उमस महसूस की जाएगी.

Weather News Weather News in Hindi today weather news in hindi
      
Advertisment