Weather News: दिल्ली-NCR में आने वाला है भयंकर तूफान! इतनी स्पीड से चलेंगी हवाएं

इस बार पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय रहे हैं और प्री मॉनसून बारिश ने मई के महीने में ही दस्तक दे दी है. मई में इतनी बारिश पहले कभी भी नहीं देखी गई. इसका नतीजा यह है कि मौसम लगातार करवट बदल रहा है और बारिश बार-बार हो रही है.

इस बार पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय रहे हैं और प्री मॉनसून बारिश ने मई के महीने में ही दस्तक दे दी है. मई में इतनी बारिश पहले कभी भी नहीं देखी गई. इसका नतीजा यह है कि मौसम लगातार करवट बदल रहा है और बारिश बार-बार हो रही है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
storm in Delhi-NCR

storm in Delhi-NCR Photograph: (Social Media)

दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज बिल्कुल अलग ही दिख रहा है. एक तरफ तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है. दूसरी तरफ अचानक बादलों का डेरा और बारिश का सिलसिला हर किसी को चौंका रहा है. पिछले 24 घंटों में भी मौसम ने खूब रंग बदले. सुबह तक तेज धूप और चिपचिपी उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया, लेकिन दोपहर के बाद अचानक मौसम ने करवट ली. 3:00 बजे के बाद आसमान में काले बादल छा गए और धूल भरी आंधी ने सबको चौकन्ना कर दिया. हवाओं की रफ्तार 40 से 50 कि.मी प्रति घंटा रही. आंधी के बाद आई बारिश ने माहौल को ठंडा कर दिया और गर्मी से राहत दिलाई. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक यह मौसम 125 साल में पहली बार देखा जा रहा है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Rules change from 1 June: आधार कार्ड से लेकर LPG Cylinder रेट तक, 1 जून से बदलेंगे ये नियम!

पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय

इस बार पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय रहे हैं और प्री मॉनसून बारिश ने मई के महीने में ही दस्तक दे दी है. मई में इतनी बारिश पहले कभी भी नहीं देखी गई. इसका नतीजा यह है कि मौसम लगातार करवट बदल रहा है और बारिश बार-बार हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार शाम होते ही मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है. 50 से 70 कि.मी./ घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और फिर तेज बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 4 जून तक रुक-रुक कर हल्की बरसात होती रहेगी. आसमान में बादल आते जाते रहेंगे और तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी मौसम खुशनुमा बना रहेगा.

यह खबर भी पढ़ें-  Petrol Diesel Prices : देश के इन शहरों में बदला पेट्रोल-डीजल का भाव, तुरंत चेक करें नई रेट लिस्ट

आंधी तूफान के वक्त सुरक्षित जगह पर रहें

अब बात करें एहतियात और सावधानियों की तो आंधी तूफान के वक्त सुरक्षित जगह पर रहें. पेड़, टिन, शेड या खुले स्थानों से बचें. दरवाजे और खिड़कियां बंद ही रखें. बिजली गिरने का भी खतरा रहता है. इसलिए घर में ही रहें अगर आप बाहर हैं तो किसी सुरक्षित जगह पर रुक जाएं. कार में हैं तो सड़क किनारे सुरक्षित जगह पर कार रोक लें. इस बदलते मौसम के बीच सबसे अच्छी बात यह है कि लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. बारिश और ठंडी हवाओं के साथ मौसम और भी सुहाना हो गया है. ऐसे में लोग इस खूबसूरत मौसम का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. बशर्ते कि एहतियात ना भूलें. इस तरह दिल्ली एनसीआर से लेकर देश भर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. देश के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर तेज धूप भी निकल रही है, लेकिन कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां पर बारिश ने बुरा हाल कर दिया है.

Weather News Hot Weather news in hindi Weather News in Hindi Dust storm in Delhi NCR today weather news in hindi dust storm in delhi thunderstorm in delhi ncr
      
Advertisment