Weather Forecast
आईएमडी का कहना है कि अभी तक दिल्ली एनसीआर में लू जैसी स्थिति नहीं बनी है. हालांकि तापमान में हल्की गिरावट जरूर दर्ज की गई है जो लगभग 3° तक रही इसके बावजूद मौसम का मिजाज गर्म और उमस भरा बना हुआ है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी का प्रकोप लगातार बना हुआ है. आईएमडी ने जानकारी दी है कि सोमवार को दिल्ली में तेज और धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि आसमान साफ रहने का अनुमान है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 44° सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2° अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान 27° सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 43° और न्यूनतम तापमान 28° सेल्सियस के आसपास रह सकता है. दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रविवार को तापमान में काफी अंतर देखा गया.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 42° सेल्सियस रिकॉर्ड
सफदरजंग मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 42° सेल्सियस रिकॉर्ड किया. पालम में 43°, लोधी रोड पर 42° और रिज इलाके में 42° सेल्सियस रहा. आया नगर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. यहां पारा 44° तक पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह पूरे शहर में 26 से 29° सेल्सियस के बीच रहा. आया नगर में ही न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 29° सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी का कहना है कि अभी तक दिल्ली एनसीआर में लू जैसी स्थिति नहीं बनी है. हालांकि तापमान में हल्की गिरावट जरूर दर्ज की गई है जो लगभग 3° तक रही इसके बावजूद मौसम का मिजाज गर्म और उमस भरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 12 जून तक गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना बहुत कम है.
दिल्ली में कैसी है वायु गुणवत्ता
दिल्ली की वायु गुणवत्ता की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार शाम 6:30 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 198 दर्ज किया गया. यह मध्यम श्रेणी में आता है सीपीसीबी के अनुसार अगर एक्यूआई जीरो से 50 के बीच होता है तो इसे अच्छा माना जाता है. 51 से 100 के बीच तो संतोषजनक 101 से 200 के बीच मध्यम 2001 से 300 के बीच खराब 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. इस हिसाब से दिल्ली की हवा अभी मध्यम स्तर पर है, लेकिन धूल भरी हवाओं के कारण प्रदूषण के बढ़ने की आशंका बनी हुई है.