घर में कर लें राशन-पानी का इंतजाम, भयंकर बारिश का शुरू होने वाला है दौर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने साफ़ किया है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और 11 से 16 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. जैसा कि हमने आपको बताया कि गुरुवार यानी आज के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

मौसम विभाग ने साफ़ किया है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और 11 से 16 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. जैसा कि हमने आपको बताया कि गुरुवार यानी आज के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम और गुरुवार सुबह हुई जोरदार मानसूनी बारिश ने लोगों को उमस और चुभती गर्मी से बड़ी राहत दी है. लेकिन साथ ही साथ जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियां भी सामने आई हैं. प्रगति मैदान रोहिणी, बवाना, गछावला जैसे इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिसमें प्रगति मैदान में शाम 7:00 बजे तक 38 मि.मी. बारिश और 39 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चली. इस बारिश से जहां लोगों को सुकून मिला, वहीं कई इलाकों में जलभराव के चलते ऑफिस और घर लौट रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम में भी बारिश ने दस्तक दे दी है और मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसका मतलब है कि कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

Advertisment

दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम

गुरुवार की सुबह यानी आज से ही दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश शुरू भी हो चुकी है. मौसम विभाग ने साफ़ किया है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और 11 से 16 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. जैसा कि हमने आपको बताया कि गुरुवार यानी आज के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब यह है कि आज शाम को भी भारी बारिश हो सकती है. विभाग का अनुमान है कि इन दिनों के दौरान कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होगी और आसमान में बादलों का डेरा बना रहेगा. तापमान भी सामान्य से थोड़ा नीचे रहेगा जिससे गर्मी में राहत बनी रहेगी. 11 जुलाई को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है.

इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम

उस दिन न्यूनतम तापमान 23 से 25° और अधिकतम तापमान 33 से 35° सेल्सियस रहने की संभावना है. 12 जुलाई को भी बादलों के बीच हल्की फुहारे पड़ सकती हैं और तापमान 34 से 36° के आसपास रहेगा. 13 जुलाई को गरज के साथ बारिश हो सकती है और तापमान न्यूनतम 25 से 27 और अधिकतम 34 से 36° तक जा सकता है. 14 जुलाई को भी बादल बने रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है जिसमें न्यूनतम तापमान 23 से 25° और अधिकतम 33 से 35° तक रहने का अनुमान है. वहीं 15 जुलाई को भी गरज बरस के साथ बारिश की स्थिति रहेगी और तापमान 23 से 35° के बीच रह सकता है. कुल मिलाकर कहा जाए तो अगले कुछ दिन दिल्ली एनसीआर के लोगों को ठंडी और भीगी भीगी राहत देने वाले हैं. लेकिन सड़क पर निकलते वक्त सावधानी रखना जरूरी होगा क्योंकि जलभराव और ट्रैफिक से परेशानी हो सकती है. साथ ही छाता और रेनकोट साथ रखना समझदारी होगी क्योंकि कब बादल गरज जाए और तेज बारिश शुरू हो जाए कहा नहीं जा सकता. लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है.

Delhi Rain NCR Rain Delhi Rain Latest News Delhi rain forecast Delhi Rain Alert delhi rain Delhi Weather alert imd weather alert Weather alert today weather news in hindi Hot Weather news in hindi Weather News in Hindi Weather News
Advertisment