दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है. लगातार गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों के लिए अब मौसम कुछ राहत देने वाला है. पिछले एक हफ्ते से राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश नहीं हो रही थी. जिसकी वजह से तापमान बढ़ा हुआ था और लोग परेशान थे. लेकिन अब मौसम ने करवट ली है और बारिश का नया दौर शुरू होने जा रहा है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर में तेज और हल्की बारिश का सिलसिला बना रहेगा.
कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई
बीते 24 घंटों में राजधानी के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है, जिससे तापमान थोड़ा कम हुआ है और लोगों को थोड़ी राहत मिली है. शनिवार रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला और कुछ इलाकों में बूंदा-बंदी हुई. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार यानी आज 27 जुलाई को दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा के कई हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जगहों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सबसे बड़ी चेतावनी 28 जुलाई यानी सोमवार के दिन के लिए दी गई है. इस दिन भारी बारिश होने की संभावना है जो लोगों के लिए ऑफिस और स्कूल जाने में दिक्कत पैदा कर सकती है. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है.
उत्तर भारत में बिगड़ सकता है मौसम
बारिश के इस सिलसिले के पीछे छिपा कारण है पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन. यह डिप्रेशन झारखंड के ऊपर बना हुआ है और शनिवार रात तक यह दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ चुका है. इसके चलते पूरे उत्तर भारत में मौसम बिगड़ सकता है और भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर का तापमान अगले कुछ दिनों तक 33 से 36° सेल्सियस के बीच रहेगा. यानी बहुत बड़ी गिरावट नहीं होगी. लेकिन बारिश की वजह से उमस में राहत जरूर मिलेगी. इसके अलावा 35 से 40 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और आंधी तूफान आने की भी संभावना है. 1 अगस्त तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में कभी बारिश हल्की होगी तो कभी तेज होगी.