Weather Forecast : दिल्ली-NCR में जून में आसमान से बरसेगी आग, गर्मी से मचेगा हाहाकार

दिल्ली एनसीआर में हीट वेव का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन अगर तापमान इसी तरीके से बढ़ता रहा और हालात और ज्यादा खराब होते गए तो आने वाले दिनों में अलर्ट जारी किया जा सकता है.

दिल्ली एनसीआर में हीट वेव का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन अगर तापमान इसी तरीके से बढ़ता रहा और हालात और ज्यादा खराब होते गए तो आने वाले दिनों में अलर्ट जारी किया जा सकता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में पिछले दो दिनों ने एक बार फिर भीषण गर्मी शुरू हो गई है. दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी ने अब पूरी तरीके से दस्तक दे दी है. पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज थोड़ा नरम था, जहां रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. बादलों की आवाजाही बनी हुई थी और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को गर्मी का एहसास कम हो रहा था. लेकिन अब स्थितियां पूरी तरीके से बदल चुकी हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. वहीं, मौसम विभाग ने आज के लिए भी 40 से 41 डिग्री सेल्सियस तापमान का अनुमान जताया है. मौसम पूरी तरीके से साफ रहेगा और सुबह से शाम तक चिलचिलाती धूप पड़ने की संभावना है. जिससे गर्मी का असर और ज्यादा तेज महसूस होगा.

Advertisment

 हवाएं भले ही 10 से 15 किमी/ घंटे की रफ्तार से चलेंगी. लेकिन इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. उल्टा इन हवाओं के साथ उमस और पसीने की समस्या और बढ़ेगी उमस का स्तर काफी अधिक रहेगा जो लोगों को और ज्यादा परेशान करेगा. इस समय दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे इलाकों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने यह साफ कर दिया है कि अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं. भारतीय मौसम वैज्ञानिक विभाग ने जानकारी दी है कि अभी तक विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार 12 जून तक मौसम पूरी तरीके से साफ बना रहेगा.

बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हालांकि बीच-बीच में बादल जरूर छाएंगे और हवाएं 20 से 30 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. लेकिन वह गर्मी को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं होंगी. विभाग का अनुमान है कि 12 जून तक दिल्ली एनसीआर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर में हीट वेव का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन अगर तापमान इसी तरीके से बढ़ता रहा और हालात और ज्यादा खराब होते गए तो आने वाले दिनों में अलर्ट जारी किया जा सकता है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह दिन के सबसे गर्म समय यानी दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें हल्के सूती कपड़े पहने और खूब पानी पिएं ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके.

Weather Forecast weather forecast for today Hot Weather News Hot weather in india hot weather in delhi delhi weather forecast skymet Hot weather delhi weather forecast in hindi weather forecast delhi today delhi weather forecast tomorrow Weather forecast for india
      
Advertisment