Weather Forecast
Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में कभी भीषण गर्मी तो कभी धूलभरी आंधी और बारिश देखी जा रही है.
Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में कभी भीषण गर्मी तो कभी धूलभरी आंधी और बारिश देखी जा रही है. पिछले दो दिनों से भी दिल्ली-एनसीआर में सुहावना मौसम बना हुआ है. कल यानी रविवार शाम को दिल्ली में उठी धूलभरी आंधी और बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में दिल्लीवासियों ने भीषण गर्मी से राहत की सांस ली. बारिश के दौरान लोग सड़कों पर उतरते और मस्ती करते नजर आए. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली में 4 जून तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इस दौरान तेज हवाएं, आंधी और हल्की बारिश होती रहेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. आलम यह था कि गर्मी की वजह से लोग अपने-अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. यहां तक कि गर्मी और उमस की वजह से लोगों को न घर में सुकून मिल रहा था और न बाहर चैन. घरों में रखे कूलर-पंखे भी गर्मी के साथ हाथ खड़े कर चुके थे. ऐसे में मौसम में आए बदलाव ने लोगों को गर्मी से राहत देने के काम किया है.