Weather Forecast
Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे भारत का मौसम इन दिनों बदला-बदला सा नजर आ रहा है. इस साल तो मई महीने में भी गर्मी का वो आलम नहीं है जो जून-जुलाई में हुआ करता था. हालांकि शुक्रवार शाम हुई बढ़िया बारिश के बाद शनिवार सुबह से ठंडी हवाएं चल रही हैं. वहीं दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण से बुरा हाल है. 16 मई को राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आगे आने वाले दिनों में दिल्ली दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा. मौसम
दरअसल, दिल्ली में शुक्रवार शाम बारिश के बाद शनिवार सुबह से ठंडी हवाएं चल रही हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण से बुरा हाल है. लगातार तीसरे दिन आज भी आसमान में धुंध छाई हुई है. मौसम बिल्कुल भी साफ नहीं है. हालांकि गुरुवार से कुछ हद तक साफ जरूर है. दिल्ली एनसीआर का ऐसा हाल कब तक रहेगा. यह बड़ा सवाल है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 1.4 मि.मी बारिश दर्ज की. अन्य स्थानों पर दर्ज की गई वर्षा में आया नगर में 7.2 मि.मी, रिज में 3 मि.मी, पूसा में 2.5 मि.मी और पीतमपुरा में 2 मि.मी बारिश शामिल है.