Weather Forecast : दिल्ली-NCR में अगले 3 दिन बारिश का Alert, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

Weather Forecast : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी का आग में झुलस रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

Weather Forecast : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी का आग में झुलस रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Weather Forecast : दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. मौसम में इस हफ्ते बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. आईएमडी ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में तीन दिन मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में तीन दिन तूफानी हवाएं चलने और गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. इससे तापमान में कमी आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने 28 अप्रैल को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने साथ ही 10 से 20 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. इस दिन अधिकतम तापमान 40 से 42° जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27° सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में खराब रहेगा मौसम

इसके बाद 29 अप्रैल को दिल्ली के साथ ही एनसीआर में मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग ने 29 अप्रैल को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. मौसम बिगड़ने के दौरान 30 से 40 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. कभी-कभी हवा की स्पीड बढ़कर 50 कि.मी./ घंटे तक पहुंच सकती है. इस दौरान गरज चमक के साथ हल्की बारिश पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. एनसीआर के इलाकों में भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 30 अप्रैल और पहली मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 20 से 30 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि इन दोनों ही तारीखों पर बारिश की संभावना नहीं है. इन दोनों ही दिन तापमान में कमी देखी जाएगी. 30 अप्रैल को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 से 40° जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27° सेल्सियस रहने का अनुमान है. 1 मई को दिल्ली में तापमान में गिरावट आएगी. इस दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 से 40° जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27° सेल्सियस रहने का अनुमान है.

50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी हवा

 2 मई को दिल्ली में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदा-बंदी देखी जा सकती है. हवा की स्पीड 30 से 40 कि.मी प्रति घंटे रहने का अनुमान है. कभी-कभी हवा की स्पीड बढ़कर 50 कि.मी प्रति घंटे तक हो सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 3 मई को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ 30 से 40 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. इस दौरान हल्की बारिश या वॉच हारिंग पड़ सकती है. कभी-कभी हवा की स्पीड बढ़कर 50 कि.मी तक जा सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी जारी की है.

Weather Forecast Weather Update Weather News delhi weather forecast in hindi Delhi NCR Weather Forecast delhi weather forecast tomorrow Delhi weather news update
      
Advertisment