दिल्लीवालों सावधान! अगले कुछ घंटों में होगी मूसलाधार बारिश, डूब जाएंगे ये इलाके!

यूपी में भी मानसून सक्रिय हो चुका है. अगले 24 से 48 घंटों में राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है

author-image
Mohit Sharma
New Update

यूपी में भी मानसून सक्रिय हो चुका है. अगले 24 से 48 घंटों में राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है

देश के कई हिस्सों में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और तेज बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है. लेकिन कई जगहों पर जल भराव और बाढ़ की स्थिति भी बन गई है. केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश हो रही है. वहीं, यूपी, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भी अगले कुछ दिनों में मूसलाधार बारिश के आसार हैं. दिल्ली की बात करें तो 27 जून से यानी आज से 30 जून तक बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि अभी तक दिल्ली में मनसून नहीं पहुंचा है, लेकिन बादल छाए हुए हैं और आज हल्की बारिश हो सकती है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

Advertisment

यूपी में भी मानसून सक्रिय हो चुका है. अगले 24 से 48 घंटों में राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. एमपी में बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटों में राज्य के लगभग सभी जिलों में तेज बारिश हुई है और सबसे ज्यादा बारिश अलीराजपुर में दर्ज की गई है. वहीं धार और बाकी कई इलाकों में भी भारी बारिश हुई है. आईएमडी ने अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. जबलपुर में छल भराव से सड़कें डूब गई हैं, जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है. हिमाचल में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. खासतौर पर मनाली के पास एक इलाका है वहां पर सिर्फ 15 मिनट की बारिश से फ्लैश फ्लड आ गया. व्यास नदी का जल स्तर अचानक इतना बढ़ गया कि चार दुकानें बह गईं और हाईवे की एक लेन भी टूट गई.

 दुकानदारों का नुकसान हुआ है, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी की जान नहीं गई आने वाले दो से तीन दिनों के लिए राज्य में अलर्ट जारी किया गया है, बात केरल की करते हैं केरल में भी मनसून जोरों पर है वहां पर भी कई इलाकों में पानी भर गया है भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए हैं, होर्डिंग्स गिर गए हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Weather News delhi Heavy rains delhi heavy rainfall delhi heavy rain Indian Monsoon Update India Monsoon Update monsoon update Monsoon 2025
Advertisment