भारी बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में लोगों को गर्मी से निजात मिली है. अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज आंधी चल सकती है. शुक्रवार दोपहर को हल्की बारिश हुई.इससे मौसम में हल्की ठंड का अहसास हुआ. मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर के लिए आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की. यहां पर येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को तेज बारिश की संभावनाएं बनी हुई ​​हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आने वाले पूरे सप्ताह एनसीआर में बरसात होने की संभावना है. 27 अगस्त के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा.