logo-image

दिल्ली में मौसम ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, तापमान 1.1 डिग्री तक पहुंचा

Delhi Weather Update: नए साल की शुरूआत में ही ठंड के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. दिल्‍ली का तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है.

Updated on: 01 Jan 2021, 11:22 AM

नई दिल्ली:

नए साल की शुरूआत में ही ठंड के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. शुक्रवार को दिल्ली में ठंड के पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया. सफदरजंग ऑब्‍जर्वेटरी ने न्‍यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. जानकारी के मुकाबिक दिल्ली में 14 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. हालांकि मौसम विभागे अनुसार दिल्ली में साल 1935 के जनवरी महीने में तापमान सबसे कम -0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. ठंड के साथ ही दिल्ली सहित एनसीआर में अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. 

यह भी पढ़ेंः घने कोहरे और हाड़ कंपाने वाली ठंड के साथ उत्तर भारत में नए साल का आगाज

भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्‍तव के मुताबिक दिल्‍ली समेत उत्‍तर भारत के अनेक इलाकों में भीषण ठंड पड़ने की संभावना जताई थी. आकंड़ों के अनुसार साल 2012 में 4.4, 2013 में 1.9, 2014 में 4.4, 2015 में 4, 2016 में 4.2, 2017 में 3.2, 2018 में 4.2, 2019 में 4, 2020 में 2.4 और 2021 में अब तक 1.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ेंः किसान नेता कृषि कानूनों को रद्द कराने पर अड़े, आज बैठक में आगे का निर्णय

एनसीआर में छाई घने कोहरे की चादर 
शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा. सुबह से ही कोहरे के कारण ऑफिस जाने के लिए घर से निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आमल यह था कि लोगों को कुछ मीटर तक ही दिखाई दे रहा था. कोहरे का असर ट्रेन और फ्लाइट पर भी देखने को मिला. कोहरे के कारण कई ट्रेन देरी से चल रही है. सड़क पर भी वाहन रेंगते नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल, उत्‍तराखंड, हरियाणा, दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और बिहार जैसे प्रदेश भी भीषण ठंड की चपेट में हैं.