हमने जत्थे को वापस बुलाने का फैसला लिया है, पंढेर बोले- कल तय करेंगे आगे की रणनीति

दिल्ली कूच को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि बैठक के बाद हमने जत्थे को वापस बुलाने का निर्णय लिया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
farmer protest on border

farmer protest

शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने आज फिर दिल्ली कूच का प्रयास किया है. 101 किसानों का जत्था आगे बढ़ा, मगर हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों की ओर से आंसू गैस के गोले दागे गए. इसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली के लिए पैदल मार्च को स्थगित कर दिया.  पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कम से कम 8 किसान इस दौरान घायल हुए. इनमें से एक को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, हमने 101 किसानों के समूह को वापस बुलाया है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bashar al-Assad: प्लेन क्रैश में सीरियाई राष्ट्रपति असद की मौत? रडार से विमान गायब, देखें फ्लाइट ट्रैंकिंग Video

दिल्ली कूच स्थगित करने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने एकसाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि बैठक के बाद हमने जत्थे को वापस बुलाने का निर्णय लिया. हमने शांतिपूर्ण तरह से हरियाणा  की ओर प्रवेश करने का प्रयास किया. 

विरोध स्थल पर प्रवेश नहीं मिला

पंढेर ने बताया कि केंद्र सरकार ये सोचती है कि उनके पास प्रचार की शक्ति है. वे इसका प्रचार कर रहे हैं कि उनके पास हथियार हैं. किसान नेता का कहना है कि आज मीडिया कर्मियों को विरोध स्थल पर प्रवेश करने से रोक दिया गया. 

पुलिस ने पहले किसानों पर फूल बरसाए. मगर कुछ देर बाद ही उन पर धुएं के कैन और रबर की गोलियां चलाई गईं. आज इस घटना में 6-8 किसान घायल हो गए. एक घायल को पीजीआई, चंडीगढ़ में रेफर किया गया है. पंढेर ने बताया ​कि कल हम दोनों किसान संगठनों से मिलेंगे. इसके बाद हम आगे की कार्रवाई तय करने वाले हैं. आगे की रणनीति को लेकर कल हम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद आगे के प्लान पर चर्चा होगी. 

किसानों का जत्था दिल्ली की ओर बढ़ा

आपको बता दें कि किसानों का जत्था रविवार की दोपहर शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर बढ़ा. मगर हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों की ओर से लगाए मल्टी लेयर बैरिकेडिंग से किसानों को रोक दिया ​गया. इस बीच प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए. उन्हें  बैरिकेड्स पर पहुंचने पर हटाने के लिए पानी बौछारें छोड़ी गई. 

पुलिस ने किसानों पर बरसाए फूल 

शंभू बॉर्डर पर डीएसपी शाहाबाद रामकुमार के अनुसार, पुलिस टीम सुबह से यहां पर तैनात है. हमने इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए कि हम उनकी (किसानों की) पहचान और अनुमति को चेक करेंगे. इसके बाद ही उन्हें प्रवेश मिलेगा. मगर किसान इस पर असहमत थे. डीएसपी ने कहा, हम चाहते हैं कि वे शांति को बनाए रखें. अनुमति मिलने के बाद ही प्रवेश करें. इस बीच पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों पर फूल बरसाए. 

farmer-protest farmer protest delhi Farmer Protest News newsnation Farmer protest 2024
      
Advertisment