Delhi Flood: क्या हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा पानी बना बाढ़ की वजह? इस तरह से बिगड़े हालात  

Delhi Flood: हथिनीकुंड बैराज से करीब एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया. इसे बाढ़ के रूप में देखा जाता है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Yamuna Water Level

Delhi Flood Warning( Photo Credit : social media )

Delhi Flood:  दिल्ली में इन दिनों बारिश और जलभराव ने हालात बिगाड़ दिए हैं. कई इलाकों में पानी लबालब है. इस बाढ़ के पीछे ​​हथिनीकुंड बैराज की चर्चा सबसे अधिक है. यहां से छोड़े गए पानी के बाद से ही दिल्ली के कई क्षेत्र पानी में डूब गए. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर ये हथिनीकुंड बैराज है क्या. किस तरह से अचानक जलस्तर के बढ़ने से पूरी दिल्ली पानी में डूब गई. आपको बता दें कि बैराज का पानी रोका नहीं जा सकता है. उसे केवल एक दिशा की ओर मोड़ा जा सकता है. यमुनानगर में बने हथिनीकुंड बैराज से पानी तीन ओर से निकलता है. सबसे पहले पूर्वी यमुना नहर. इसके जरिए पानी सिंचाई आदि के लिए यूपी की ओर भेजा जाता है.

Advertisment

पश्चिमी यमुना नहर के पानी को हरियाणा की ओर भेजा जाता है

वहीं दूसरा पश्चिमी यमुना नहर के पानी को हरियाणा की ओर भेजा जाता है. ये पानी सिंचाई में उपयोग होता है. इसके साथ यही पानी दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पीने के लायक बनाया जता है. इन दो नहरों को छोड़ दें तो बचा हुआ जल यमुना नदी छोड़ दिया जाता है. 

हथिनीकुंड बैराज से छोड़े पानी कैसे लिया विकराल रूप 

हथिनीकुंड बैराज से आमतौर पर 352 क्यूसेक पानी को हर घंटे पर छोड़ दिया जाता है. इस तरह आठ जुलाई को दोपहर के वक्त तीन बजे तक इसी रफ्तार से पानी बैराज से छूट गया था. मगर हिमाचल और अन्य ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश से अचानक बैराज पर पानी का जलस्तर तेजी से बढ़ा. ऐसे में पानी छूटने की रफ्तार में बढ़ोतरी होती चली गई. हथिनीकुंड बैराज से करीब एक लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया. इसे बाढ़ की तरह देखा जाता है. 9 जुलाई की शाम को चार बजे एक लाख 11 हजार 60 क्यूसेक पानी को छोड़ा गया. इसे अधिकारिक रूप से बाढ़ मान लिया गया. 

Source : News Nation Bureau

newsnation Delhi flood live Hathni Kund barrage Delhi Flood Warning newsnationtv Delhi Flood
      
Advertisment