/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/09/22-evm.jpg)
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र शुरू (फाइल फोटो)
दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र चल रहा है। इस सत्र में आप के विधायक सौरभ भारद्वाज ईवीएम से जुड़े विवाद को लेकर खुलासा कर रहे हैं।
सत्र के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता ने स्थगन प्रस्ताव दिया। जिसे दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने खारिज कर दिया। विजेंदर गुप्ता ने 1,000 करोड़ के घोटाले का मुद्दा उठाया
इस विशेष सत्र में आप के नेता सौरभ भारद्वाज एक विशेष खुलासा कर रहे हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दी थी।
Live Updates:
सौरभ भारद्वाज का दावा खुफिया कोड के द्वारा EVM में गड़बड़ी की जा सकती है
सीक्रेट कोड के जरिए बीजेपी के कार्यकर्ता करते हैं ईवीएम के साथ छेड़खानीः सौरभ भारद्वाज
EVM मशीन लेकर सदन में पहुंचे सौरभ भारद्वाज
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने उठाया EVM टेंपरिंग का मुद्दा
बीेजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता सदन से निकाले जाने के बाद दिल्ली विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे
आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा ने EVM में गड़बड़ी का मुद्दा सदन में उठाया
EVM पर हो सकता है बड़ा खुलासा
नेता विपक्ष को बाहर निकाला गया
Delhi: BJP MLA Vijendra Gupta marshaled out of the Delhi Assembly pic.twitter.com/eurGJkwOgX
— ANI (@ANI_news) May 9, 2017
दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने बीजेपी के विधायक विजेंदर गुप्ता का स्थगन प्रस्ताव खारिज किया
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने 1,000 करोड़ के घोटाले का मुद्दा उठाया
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कश्मीर में सेना के और सुकमा में माओवादी हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों को श्रद्धांजलि दी
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र शुरू
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पैसे लेने का आरोप लगाया था। इस लेनदेन को लेकर कपिल मिश्रा सीबीआई की दफ्तर में केस भी दर्ज करा चुके हैं।