जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर वोटिंग जारी, इनके बीच कांटे की टक्कर

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में मंगलवार को छात्रसंघ के चुनाव शुरू हो चुके हैं. वामपंथी छात्र संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में मंगलवार को छात्रसंघ के चुनाव शुरू हो चुके हैं. वामपंथी छात्र संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
jnu

jnu Photograph: (social media)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में मंगलावार यानि आज छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान जारी हैं. मतदान दो सत्रों में हो रहे हैं. यह सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा. ये फिर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. इस चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)  के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 

Advertisment

प्रेसिडेंशियल डिबेट सोमवार को हुई. इस दौरान छह उम्मीदवारों ने छात्र मुद्दे पर अपनी बात को सामने रखा है. डिबेट के बाद 24 घंटे की जरूरी ‘नो कैंपेनिंग' अवधि रहेगी. उम्मीदवार निजी कारणों से डिबेट में शामिल नहीं  हो सके. एबीवीपी ने इस बार राष्ट्रवाद और प्रदर्शन को केंद्र में रखकर आक्रामक प्रचार किया. इस बीच वामपंथी संगठन सामाजिक न्याय और छात्र अधिकार न्याय और छात्र अधिकारी मैदान में होंगे. एनएसयूआई, पीएसए और डीएसओ जैसे अन्य संगठन भी चुनावी दौड़ में शामिल होंगे. जेएनयू चुनाव हमेशा से राष्ट्रीय राजनीति को दर्शाता है.   

दो चरणों में होगा चुनाव 

दो चरणों में होने वाले चुनाव में लेफ्ट यूनिटी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच कड़ा मुकाबला होगा. बीते साल, वामपंथी समूहों ने केंद्रीय पैनल के चार में तीन पदों पर अपना कब्जा जमाया था.   वहीं ABVP ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल करने को लेकर करीब एक दशक पुराना सिलसिला तोड़ दिया. 

इस बार, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF) का गठबंधन है. लेफ्ट यूनिटी ने अदिति मिश्रा (अध्यक्ष), किझाकूट गोपिका बाबू (उपाध्यक्ष), सुनील यादव (महासचिव) और दानिश अली (संयुक्त सचिव) को चुनाव में उतारा है. 

इन्हें बनाया प्रत्याशी 

ABVP की ओर से विकास पटेल (अध्यक्ष), तान्या कुमारी (उपाध्यक्ष), राजेश्वर कांत दुबे (महासचिव) और अनुज (संयुक्त सचिव) को प्रत्याशी बनाया गया है. दोनों पक्षों में तीखे भाषण और जोरदार नारे चुनाव मैदान में अन्य संगठनों में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई), प्रगतिशील छात्र संघ (पीएसए), दिशा छात्र संगठन (डीएसओ) और कई स्वतंत्र उम्मीदवार को शामिल किया गया है.

JNU Election JNU Election Results JNU
Advertisment