साजिशन की गई जेएनयू में हिंसा, यकीन न हो तो पढ़ें ये व्हाट्सऐप मैसेज

जेएनयू में हुई हिंसा क्या छात्रों का एकाएक हुई किसी घटना का नतीजा था या इसके पीछे कोई साजिश थी. कम से कम जेएनयू छात्र संघ और आरएसएस समर्थक छात्रों के व्हाट्सऐप ग्रुप तो घटना के पीछे साजिश का ही इशारा कर रहे हैं.

जेएनयू में हुई हिंसा क्या छात्रों का एकाएक हुई किसी घटना का नतीजा था या इसके पीछे कोई साजिश थी. कम से कम जेएनयू छात्र संघ और आरएसएस समर्थक छात्रों के व्हाट्सऐप ग्रुप तो घटना के पीछे साजिश का ही इशारा कर रहे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
साजिशन की गई जेएनयू में हिंसा, यकीन न हो तो पढ़ें ये व्हाट्सऐप मैसेज

साजिशन की गई जेएनयू में हिंसा, यकीन न हो तो पढ़ें ये व्हाट्सऐप मैसेज( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

जेएनयू में हुई हिंसा क्या छात्रों का एकाएक हुई किसी घटना का नतीजा था या इसके पीछे कोई साजिश थी. कम से कम जेएनयू छात्र संघ और आरएसएस समर्थक छात्रों के व्हाट्सऐप ग्रुप तो घटना के पीछे साजिश का ही इशारा कर रहे हैं. जेएनयू में हिंसा के दौरान दोनों पक्षों की ओर से तमाम व्हॉट्सऐप ग्रुप पर भेजे जा रहे मैसेज से पूरी कहानी सामने आ रही है. छात्रों ने न सिर्फ हिंसा के लिए बाहरी छात्रों की मदद ली बल्कि उनसे मारपीट के लिए लाठी और डंडे भी मंगवाए. इस मामले में लेफ्ट और एबीवीपी एक दूसरे पर आरोप लगा है. 

Advertisment

कोर ग्रुप नाम के एक व्हॉट्सऐप ग्रुप पर लेफ्ट छात्रों ने न सिर्फ हिंसा के लिए बाहरी छात्रों से लाठी डंडे लाने को कहा बल्कि जेएनयू में एंट्री कराने के लिए कुछ पंजीकृत छात्रों को भी गेट तक पहुंचने को कहा जिससे उनकी जेएनयू में एंट्री हो सके.

दूसरी तरफ आरएसएस फ्रेंड्स नाम के व्हॉट्सऐप ग्रुप पर छात्रों ने अपने डीयू के साथियों की एंट्री खजान सिंह स्विमिंग पूल साइड से करने को कहा.

दिल्ली पुलिस ने जेएनयू हिंसा मामले में पहली एफआईआर दर्ज कर ली है. जेएनयू हिंसा के दौरान विभिन्न व्हॉट्सऐप ग्रुप की चैट के स्क्रीन शॉट पुलिस को मिले हैं. पुलिस इनके आधार पर भी जांच आगे बढ़ा रही है. दूसरी तरफ जेएनयू हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात भी की है. अमित शाह ने उपराज्‍यपाल से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के प्रतिनिधियों को बुलाकर वार्ता करने को कहा है.

JNU कैंपस में 8 अक्टूबर से फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रसंघ समेत आम छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के विरोध में छात्रों ने दिसंबर में सेमेस्टर एग्‍जाम का बहिष्‍कार किया था. 

Source : News Nation Bureau

delhi-police JNU JNU Violence
      
Advertisment