logo-image

BJP नेता का यातायात कांस्टेबल को गाली देने वाला VIDEO VIRAL, मामला दर्ज

दिल्ली में भाजपा के एक नेता के खिलाफ ड्यूटी पर तैनात एक यातायात कांस्टेबल के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है.

Updated on: 12 Oct 2020, 02:14 AM

दिल्ली:

दिल्ली में भाजपा के एक नेता के खिलाफ ड्यूटी पर तैनात एक यातायात कांस्टेबल के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. कांस्टेबल के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाला नेता का कथित वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर योगेंद्र चंदोलिया यातायात कांस्टेबल के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखे हैं. पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय भाटिया ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

वहीं, चंदोलिया का आरोप है कि यातायात पुलिस ने स्थानीय परिवाहकों से रिश्वत ली थी, जिनकी गाड़ियां करोल बाग क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीके से खड़ी रहती हैं. उन्होंने कहा कि वहीं ये निकट के मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को उठा लेते हैं और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो यातायात कर्मी ने उन्हें गाली दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.