दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक विदेशी महिला के साथ 10 मार्च को कथित तौर पर गैंग रेप का मामला सामने आया है। महिला उज्बेकिस्तान की रहने वाली है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मारपीट और गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक महिला का एक्स बॉयफ्रेंड अनुभव यादव 9 मार्च को देर रात अपने 4 दोस्तों के साथ मसूदपुर स्थित पीड़िता के घर पहुंचा और जबर्दस्ती घर में घुस गया। वहां अनुभव पीड़िता की जमकर पिटाई करता है। पीड़िता का आरोप है कि वो इसके बाद बेहोश हो जाती है। होश आने पर वो देखती है कि उसके शरीर पर कपडे नहीं है। जिसके बाद वो फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंचती है। जहां मेडिकल ऐड लेने के बाद वो घर आ जाती है।
और पढ़ें: दिल्ली के नेब सराय में मासूम बच्ची के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने इस बात की शिकायत 14 मार्च को पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुभव यादव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके बांकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
और पढ़ें: पांडव नगर गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मामला दर्ज कर तिहाड़ भेजा
पीड़िता के शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार) और 323 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
Source : News Nation Bureau