उत्तर प्रदेश : नोएडा सेक्टर 121 की सोसायटी बिल्डिंग से गिरा युवक, मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश : नोएडा सेक्टर 121 की सोसायटी बिल्डिंग से गिरा युवक, मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश : नोएडा सेक्टर 121 की सोसायटी बिल्डिंग से गिरा युवक, मौके पर मौत

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : नोएडा सेक्टर 121 की सोसायटी बिल्डिंग से गिरा युवक, मौके पर मौत

नोएडा Homes 121 में युवक की बिल्डिंग से गिरने पर मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) सेक्टर 121 की सोसायटी (Homes 121) में एक युवक की बिल्डिंग से गिरने का कारण मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चला कि युवक किस मंजिल से और कैसे गिरा. मृतक की पहचान आधार कार्ड के जरिए रवि हेलिवाल के तौर पर हुई है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि रवि इसी सोसाइटी में रहता है या नहीं. मृतक मूल रूप से धनबाद का रहने वाला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्ली : Facebook की वजह से अलग हो गया पति तो बच्चों के साथ पत्‍नी ने लगाई छलांग

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के खैरपुर गांव में झूठी शान की खातिर एक व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला सामनें आया था. मृतक दलित था जिसके आरोपी की बेटी से प्रेम संबंध थे.

यह भी पढ़ें- पिता करता था मासूम बच्ची पर जुल्म, मां के फेसबुक पोस्ट से हुआ गिरफ्तार

पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक (ग्रेटर नोएडा) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना इकोटेक- 3 क्षेत्र के खैरपुर गांव के पास 17 मार्च को एक अज्ञात युवक का शव मिला था. पोस्टमार्टम के बाद यह बात संज्ञान में आई कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी.

Crime Control : गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े खुलेआम की फायरिंग, देखें VIDEO

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh Noida Society Sector 121 Homes 121 man fall down society man suicide dhanbad man suicide Ravi heliwal
      
Advertisment