logo-image

मंदी के बाद भी केजरीवाल के इस फैसले ने लौटाई यूज्ड कार डीलरों के चेहरे पर मुस्कान

ग्राहक अपने वीवीआईपी स्टेटस को देखते हुए जैगवार जैसी गाड़ियां खरीदने से भी परहेज नहीं कर रहे.

Updated on: 14 Sep 2019, 11:20 PM

:

देशभर में ऑटोमोबाइल सेक्टर भले ही मंदी की मार से जूझ रहा हो, लेकिन केजरीवाल के एक फैसले ने दिल्ली एनसीआर के यूज्ड कार डीलर के चेहरे पर मुस्कान ला दी है और ओड इवन फार्मूले की घोषणा के साथ ही इन सेकंड हैंड कार डीलरों को लगता है कि, उनकी दिवाली की रौनक लौटने वाली है, क्योंकि पिछली बार भी दिल्ली में ऑड इवन लागू होने के बाद यूज्ड कार की बिक्री में 10 से 15 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिला था.

कार डीलरों की माने तो ज्यादातर ग्राहक हैचबैक यानी छोटी कार को खरीदने वाले लोग हैं. जिन्हें लगता है कि घर में एक ऑड और इवन नंबर की गाड़ी होनी चाहिए. जिससे जरूरत के समय अपनी गाड़ी से कहीं भी जा जा सके.

चाणक्यपुरी स्थित यूज्ड कार के इस डीलर के पास मर्सिडीज और जैगवार जैसी हाई क्लास लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद है, क्योंकि कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास लग्जरी कार तो बहुत है, पर एक ही सीरीज के नंबर है और वीआईपी नंबर की वजह से उन्हें ऑड इवन फार्मूले में दिक्कत का सामना करना पड़ता है, लिहाजा ग्राहक अपने वीवीआईपी स्टेटस को देखते हुए जैगवार जैसी गाड़ियां खरीदने से भी परहेज नहीं कर रहे.