मंदी के बाद भी केजरीवाल के इस फैसले ने लौटाई यूज्ड कार डीलरों के चेहरे पर मुस्कान

ग्राहक अपने वीवीआईपी स्टेटस को देखते हुए जैगवार जैसी गाड़ियां खरीदने से भी परहेज नहीं कर रहे.

ग्राहक अपने वीवीआईपी स्टेटस को देखते हुए जैगवार जैसी गाड़ियां खरीदने से भी परहेज नहीं कर रहे.

author-image
Ravindra Singh
New Update
दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी- अब 23.90 रुपये/किलो प्याज़ बेचेगी केजरीवाल सरकार

अरविंद केजरीवाल (फाइल)

देशभर में ऑटोमोबाइल सेक्टर भले ही मंदी की मार से जूझ रहा हो, लेकिन केजरीवाल के एक फैसले ने दिल्ली एनसीआर के यूज्ड कार डीलर के चेहरे पर मुस्कान ला दी है और ओड इवन फार्मूले की घोषणा के साथ ही इन सेकंड हैंड कार डीलरों को लगता है कि, उनकी दिवाली की रौनक लौटने वाली है, क्योंकि पिछली बार भी दिल्ली में ऑड इवन लागू होने के बाद यूज्ड कार की बिक्री में 10 से 15 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिला था.

Advertisment

कार डीलरों की माने तो ज्यादातर ग्राहक हैचबैक यानी छोटी कार को खरीदने वाले लोग हैं. जिन्हें लगता है कि घर में एक ऑड और इवन नंबर की गाड़ी होनी चाहिए. जिससे जरूरत के समय अपनी गाड़ी से कहीं भी जा जा सके.

चाणक्यपुरी स्थित यूज्ड कार के इस डीलर के पास मर्सिडीज और जैगवार जैसी हाई क्लास लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद है, क्योंकि कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास लग्जरी कार तो बहुत है, पर एक ही सीरीज के नंबर है और वीआईपी नंबर की वजह से उन्हें ऑड इवन फार्मूले में दिक्कत का सामना करना पड़ता है, लिहाजा ग्राहक अपने वीवीआईपी स्टेटस को देखते हुए जैगवार जैसी गाड़ियां खरीदने से भी परहेज नहीं कर रहे.

Source :

delhi cm cm arvind kejariwal Used Car Dealer Slowdown in Auto Mobile
      
Advertisment