logo-image

कोरोना महामारी से निपटने को लेकर US ने CM केजरीवाल से की ये चर्चा

भारत में यूएस एंबेसी के चार्ज डी'अफेयर्स (प्रभारी राजदूत) डेनियल बी. स्मिथ ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की.

Updated on: 22 May 2021, 08:02 AM

नई दिल्ली:

भारत में यूएस एंबेसी के चार्ज डी'अफेयर्स (प्रभारी राजदूत) डेनियल बी. स्मिथ ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की. दोनों ने कोविड महामारी से निपटने के लिए दिल्ली और अमेरिका के संयुक्त प्रयासों पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान दोनों अपने लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. सीएम अरविंद केजरीवाल ने डेनियल बी. स्मिथ को अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी. दोनों ने इस बात पर भी विचार-विमर्श किया कि किस प्रकार से दिल्ली और अमेरिका मिलकर कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए काम कर सकते हैं. दोनों ने कहा कि, जब कोविड-19 की स्थिति समान्य हो जाएगी, तो वे दोबारा बैठक करेंगे.

दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी लगातार देखी जा रही है. कोरोना के संक्रमण की दर 5 प्रतिशत के नीचे आ गई है. हालांकि, दिल्ली में कोरोना की वजह से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 3009 नए मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमण की दर घटकर 4.76 फीसदी हो गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान 252 लोगों की जान गई है.

दिल्ली में शनिवार के बाद 18 से 44 वर्ष के लोगों नहीं लगेगा कोविड वैक्सीन

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण कार्यक्रम अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा, क्योंकि शनिवार के बाद एंटी-कोविड वैक्सीन का कोई स्टॉक नहीं बचेगा. पार्टी विधायक आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को आज सिर्फ 46 स्कूलों में 133 साइट्स पर वैक्सीन लगाई गई है. पिछले एक हफ्ते में दिल्ली सरकार को 235 वैक्सीनेशन साइट्स बंद करनी पड़ी हैं.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 18 से 44 वर्ष के लिए कोवैक्सीन के बाद कोविशील्ड की डोज भी लगभग खत्म हो चुकी हैं. दिल्ली में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लिए सोमवार से हमें सभी केंद्र बंद करने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 18 से 44 वर्ष की वैक्सीनेशन 99 स्कूलों की 368 साइट्स पर शुरू की थी, जबकि आज सिर्फ 46 स्कूलों के 133 केंद्रों पर ही वैक्सीन लगाई गई है.

उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए दिल्ली में अभी 499 स्थानों पर 661 केंद्र चल रहे हैं. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 20 मई को 77,438 वैक्सीन की डोज लगाई गई. सामान्य वैक्सीनेशन के मुकाबले संख्या कम रहने की दो वजह हैं. पहली कोविशील्ड का वैक्सीनेशन अंतराल बढ़ा देने की वजह से दूसरी डोज कम लगाई जा रही हैं और दूसरी वजह 18 से 44 वर्ष की उम्र के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन की आपूर्ति खत्म हो रही है, जिसकी वजह से दिल्ली में अलग-अलग वैक्सीन केंद्र बंद हो रहे हैं.