उन्नाव रेप केसः दोषी MLA कुलदीप सेंगर को कोर्ट 20 दिसंबर को सुनाएगा सजा

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दोषी करार दिया है. मंगलवार को सजा पर बहस के दौरान सीबीआई ने उन्हें आजीवन कारावास देने की मांग की.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
उन्नाव रेप केसः दोषी MLA कुलदीप सेंगर को कोर्ट 20 दिसंबर को सुनाएगा सजा

कुलदीप सिंह सेंगर( Photo Credit : फाइल फोटो)

उन्नाव रेप कांड (Unnao Gang Rape) में दोषी करार दिए गए बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) को 20 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी. मंगलवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में सुनवाई हुई. कोर्ट ने 20 दिसंबर तक फैसला सुरक्षित रख लिया है. सजा पर बहस के दौरान सीबीआई ने दोषी को आजीवन कारावास की सजा देने की मांग की. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि यह मामला केवल रेप का नहीं है, इसमें बड़ी बात मानसिक उत्पीड़न की है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मऊ हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, हालात न संभालने पर डीआईजी का हुआ तबादला

सेंगर के वकील बोले दो बेटियां हैं, सजा कम दी जाए
सजा पर बहस के दौरान सेंगर के वकील ने कोर्ट में कहा कि उनकी उम्र 54 साल है और उनका पूरा करियर देखा जाए तो वर्ष 1988 से अभी तक वो पब्लिक डीलिंग करते रहे हैं. हमेशा लोगों की सेवा की है. वर्ष 2002 से लगातार वो जनता की मांग पर चुनाव लड़े और विधायक बने. वकील ने यह भी कहा कि सेंगर की दो बेटियां भी हैं जो शादी के लायक हैं, ऐसे में उनको कम से कम सजा दी जानी चाहिए.

अभी तीन और मामले में फैसला आना बाकी
कुलदीप सेंगर पर अभी तीन और मामले दिल्ली की विशेष सीबीआई कोर्ट में चल रहे हैं. रेप के एक मामले में सेंगर दो दोषी करार दिया गया है. सेंगर को 14 अप्रैल, 2018 को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में कोर्ट ने शशि सिंह को संदेह के घेरे में तो रखा लेकिन मामले में पुख्ता सबूत न होने के कारण संदेह का लाभ देते हुए उन्हें इस मामले से बरी कर दिया.

यह भी पढ़ेंः CAA: सुप्रीम कोर्ट में जामिया और एएमयू हिंसा से जुड़ी याचिका खारिज, CJI बोले हाईकोर्ट जाएं याचिकाकर्ता

कोर्ट ने पूछा, पीड़िता को कितना मुआवजा दिया
कोर्ट ने कहा कि जब पीड़िता के साथ यह घटना घटी तब वह नाबालिग थी. वारदात के बाद वो डरी हुई थी और उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं. उसके परिवार को जान का खतरा था. कोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीड़िता एक रसूखदार से लड़ रही थी और इसी के चलते पीड़ित परिवार पर फर्जी केस भी लगाए गए. कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि इस तरह के मामलों में अभी तक कितना कंपनसेशन (मुआवजा) दिया गया है. इस दौरान सीबीआई ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन देखेंगे कि ऐसे पीड़ितों को कितना मुआवजा मिलता है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Unnao rape case Bjp Mla Kuldeep Singh Sengar BJP
      
Advertisment