logo-image

Unlock Delhi : सोमवार से खुलेगी पूरी दिल्ली, सिर्फ इन गतिविधियों पर रहेगी पाबंदी

कोरोना के मामले कम होने के साथ ही राजधानी दिल्ली में अब अनलॉक के तीसरा चरण का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी कामों को शुरू करने की इजाजत दे दी गई है.

Updated on: 13 Jun 2021, 12:40 PM

highlights

  • दिल्ली में अनलॉक-3 का ऐलान
  • खुलेंगे रेस्टोरेंट और पूरे बाजार
  • धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति अब नियंत्रण में आ गई है. यही कारण है कि देश में अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. लॉकडाउन की सख्त पाबंदियों में अब धीरे धीरे ढील दी जा रही है. कोरोना के मामले कम होने के साथ ही राजधानी दिल्ली में अब अनलॉक के तीसरा चरण का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी कामों को शुरू करने की इजाजत दे दी गई है. सोमवार से दिल्ली में बाजारों को पूरी छूट रहेगी तो रेस्टोरेंट भी खुलेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है. 

यह भी पढ़ें : Live : उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश का निधन 

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि सोमवार सुबह 5 बजे के बाद से कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह एक हफ्ते का ट्रायल है, इसलिए अगर मामले बढ़े तो सख्ती बरतेंगे. उन्होंने कहा कि अब चिंता अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और तीसरी लहर अगर आती है तो उसकी तैयारी पर है. 

सोमवार से दिल्ली में क्या क्या खुलेगा

  • साप्ताहिक बाज़ार को अनुमति दी जा रही है, लेकिन एक दिन में एक ज़ोन में एक ही साप्ताहिक बाज़ार को अनुमति दी जाएगी.
  • धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी.
  • निजी दफ़्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे.
  • मार्केट, मॉल्स पिछले हफ्ते ओढ़ इवन था. इस हफ्ते बाज़ार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती हैं.
  • रेस्टोरेंट 50 सिटिंग कैपेसिटी के साथ खुलेंगे.
  • दिल्ली मेट्रो और बसें 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी.
  • ऑटो, ई-रिक्शा या टैक्सियों में 2 से अधिक यात्रियों को अनुमति नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें : मोदी मंत्रिमंडल में सिधिंया की जगह तय, संभाल सकते हैं रेल मंत्रालय

अभी कौन सी गतिविधियां बंद रहेंगी

  • शादियों को सार्वजनिक जगहों पर अनुमति नही होगी. शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती हैं. 
  • स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान अभी बंद रहेंगे.
  • सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक सभाएं नहीं होंगी.
  • खेल, मनोरंजन, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स अभी नहीं खुलेंगे.
  • सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम भी बंद रहेंगे.
  • स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन भी अभी पूरी तरह बंद रहेंगे.