भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

एसी चलाने को कही महिला तो उबर ड्राइवर बोला- गर्मी लग रही है तो मेरी गोद में बैठ जाओ

उबर कैब सर्विस के ड्राइवर ने एक महिला पैसेंजर के साथ बदतमीजी की है. पीड़ित महिला ने एसी चलाने के लिए कहा तो ड्राइवर ने की बदतमीजी.

उबर कैब सर्विस के ड्राइवर ने एक महिला पैसेंजर के साथ बदतमीजी की है. पीड़ित महिला ने एसी चलाने के लिए कहा तो ड्राइवर ने की बदतमीजी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
एसी चलाने को कही महिला तो उबर ड्राइवर बोला- गर्मी लग रही है तो मेरी गोद में बैठ जाओ

उबर कैब सर्विस के ड्राइवर ने एक महिला पैसेंजर के साथ बदतमीजी की है

उबर कैब सर्विस के ड्राइवर ने एक महिला पैसेंजर के साथ बदतमीजी की है. पीड़ित महिला ने एसी चलाने के लिए कहा तो ड्राइवर ने कहा कि मेरी गोद में बैठ जाओ. यह घटना मंगलवार (19 मार्च) का है. पीड़िता ने मामले की शिकायत उबर से की. इसने आपबीती ट्विटर पर भी शेयर की है. दिल्ली में रहने वाली महिला अमृता दास ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जब यह घटना हुई, मैं अपने पति के साथ जा रही थी. ड्राइवर हद से ज्यादा बदतमीज था. मैंने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ’’

Advertisment

पीड़ित महिला पत्रकार है और उसने कहा है कि 19 मार्च को उबर कैब से वह जा रही थी. वह अपने पति के साथ थी. उसने कैब ड्राइवर से एसी ऑन करने को कहा. इसके बाद ही विवाद हुआ. एसी ऑन करने की बात कहने पर कैब ड्राइवर ने महिला से बदतमीजी की. महिला का दावा है कि कैब ड्राइवर ने उससे कहा- 'गर्मी लग रही है तो आगे मेरे गोदी में बैठ जाओ.'

ड्राइवर ने एसी ऑन करने से भी मना कर दिया था. राइड शुरू करने के थोड़ी ही देर बाद आरोपी ड्राइवर ने ट्रिप भी खत्म कर दिया और महिला और पति को कैब से उतरने को कहा. महिला ने ड्राइवर पर कार्रवाई करने की मांग की है.उबर ने महिला को ट्वीट करके घटना पर दुख जताया है. कंपनी ने कहा है कि मामले को लेकर ईमेल से जवाब भेजा गया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कार्रवाई की मांग की है और दिल्ली पुलिस से सवाल किया है.

Source : News Nation Bureau

Cab Driver CAB Woman Misbehave Uber Driver
      
Advertisment