logo-image

एसी चलाने को कही महिला तो उबर ड्राइवर बोला- गर्मी लग रही है तो मेरी गोद में बैठ जाओ

उबर कैब सर्विस के ड्राइवर ने एक महिला पैसेंजर के साथ बदतमीजी की है. पीड़ित महिला ने एसी चलाने के लिए कहा तो ड्राइवर ने की बदतमीजी.

Updated on: 20 Mar 2019, 11:15 AM

नई दिल्‍ली:

उबर कैब सर्विस के ड्राइवर ने एक महिला पैसेंजर के साथ बदतमीजी की है. पीड़ित महिला ने एसी चलाने के लिए कहा तो ड्राइवर ने कहा कि मेरी गोद में बैठ जाओ. यह घटना मंगलवार (19 मार्च) का है. पीड़िता ने मामले की शिकायत उबर से की. इसने आपबीती ट्विटर पर भी शेयर की है. दिल्ली में रहने वाली महिला अमृता दास ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जब यह घटना हुई, मैं अपने पति के साथ जा रही थी. ड्राइवर हद से ज्यादा बदतमीज था. मैंने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ’’

पीड़ित महिला पत्रकार है और उसने कहा है कि 19 मार्च को उबर कैब से वह जा रही थी. वह अपने पति के साथ थी. उसने कैब ड्राइवर से एसी ऑन करने को कहा. इसके बाद ही विवाद हुआ. एसी ऑन करने की बात कहने पर कैब ड्राइवर ने महिला से बदतमीजी की. महिला का दावा है कि कैब ड्राइवर ने उससे कहा- 'गर्मी लग रही है तो आगे मेरे गोदी में बैठ जाओ.'

ड्राइवर ने एसी ऑन करने से भी मना कर दिया था. राइड शुरू करने के थोड़ी ही देर बाद आरोपी ड्राइवर ने ट्रिप भी खत्म कर दिया और महिला और पति को कैब से उतरने को कहा. महिला ने ड्राइवर पर कार्रवाई करने की मांग की है.उबर ने महिला को ट्वीट करके घटना पर दुख जताया है. कंपनी ने कहा है कि मामले को लेकर ईमेल से जवाब भेजा गया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कार्रवाई की मांग की है और दिल्ली पुलिस से सवाल किया है.