नोएडा में छुट्टी की फर्जी खबर फैलाने के मामले में दो छात्र हिरासत में

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस मामले में रविवार देर रात को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि सोमवार व मंगलवार को जनपद के कोई भी स्कूल और कॉलेज बंद नहीं है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Cyber cell exposes Chinese conspiracy in online fraud

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

नोएडा के एक नामी स्कूल के 2 छात्रों ने क कथित तौर पर शरारत करते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के फर्जी आदेश से सोशल मीडिया पर छुट्टी की सूचना जारी कर दी. इस मामले में सोमवार देर रात को जिलाधिकारी के स्टेनो ने थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने 2 छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. नगर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि रविवार देर रात को सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी का एक आदेश तेजी से वायरल हुआ.

Advertisment

जिसमें यह कहा गया था कि 23 व 24 दिसंबर को जनपद के सभी स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे. यह आदेश जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस मामले में रविवार देर रात को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि सोमवार व मंगलवार को जनपद के कोई भी स्कूल और कॉलेज बंद नहीं है. एसपी ने बताया कि इस मामले में सोमवार देर रात को जिलाधिकारी सिंहर के स्टेनो ने थाना सेक्टर 20 पुलिस से शिकायत की है कि कुछ अज्ञात लोगों ने जिलाधिकारी के फर्जी आदेश को सोशल मीडिया पर वायरल कर, कानून व्यवस्था को चुनौती दी है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सेक्टर 12 स्थित एक नामी स्कूल के 2 छात्रों को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों छात्रों ने पुलिस को बताया है कि ठंड में छुट्टी मनाने और मौज मस्ती के लिए उन्होंने एक ऑनलाइन ऐप से डीएम के पुराने पत्र को एडिट करके नया बनाया था. उन्होंने डीएम गौतमबुद्ध नगर का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया तथा फर्जी लेटर पैड पर छुट्टी लिखकर वायरल कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों छात्रों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. 

Source : Bhasha

Noida School Leave student
      
Advertisment