दिल्ली: चाकू मारकर दो लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
दिल्ली: चाकू मारकर दो लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

फाइल फोटो

देश की राजधानी रविवार रात दो वारदातों से दहल गई। अलग-अलग इलाकों में दो लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, पहली वारदात इंद्रपुरी इलाके की है। यहां जमानत पर बाहर आए आरोपी ने शिकायत करने वाली महिला पर चाकू से कई वार किए। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पीड़िता ने 3-4 साल पहले आरोपी युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

दूसरी घटना लक्ष्मी नगर इलाके की है। यहां एक व्यापारी सुभाष यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घरवालों ने बताया कि एक अज्ञात लड़का उन्हें घर से बुलाकर ले गया और गली में जाकर चाकू से कई वार किए। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

Source : News Nation Bureau

delhi
      
Advertisment