दिल्ली में चंदन की तस्करी करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

दो व्यक्तियों को डेढ़ से छह करोड़ रुपए मूल्य के लाल चंदन की तस्करी करने के आरोप में यहां जनकपुरी क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 1279.5 किलोग्राम चंदन के कुल 228 लट्ठे बरामद किए ग

दो व्यक्तियों को डेढ़ से छह करोड़ रुपए मूल्य के लाल चंदन की तस्करी करने के आरोप में यहां जनकपुरी क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 1279.5 किलोग्राम चंदन के कुल 228 लट्ठे बरामद किए ग

author-image
nitu pandey
New Update
दिल्ली में चंदन की तस्करी करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली में चंदन की तस्करी करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार( Photo Credit : प्रतिकात्मक)

दो व्यक्तियों को डेढ़ से छह करोड़ रुपए मूल्य के लाल चंदन की तस्करी करने के आरोप में यहां जनकपुरी क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 1279.5 किलोग्राम चंदन के कुल 228 लट्ठे बरामद किए गए. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान गुरुग्राम निवासी ऋषि माखन (33) और दिल्ली के उत्तम नगर निवासी राम प्रकाश (52) के रूप में की गयी है.

Advertisment

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने कहा कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि चंदन लदा एक टैम्पो असालतपुर गांव की तरफ जा रहा है. पुरोहित ने कहा, “रात में करीब साढ़े नौ बजे टेम्पो और उसके चालक राम प्रकाश को असालतपुर स्थित गौरी शंकर मंदिर के पास पकड़ लिया गया.”

इसे भी पढ़ें:स्थापना दिवस पर कांग्रेस ने NPR, NCR, CAA को लेकर भाजपा पर किया वार, जानें किसने क्या कहा

प्रकाश ने पुलिस को बताया कि टेम्पो में लदा सामान माखन का है जो उसके पीछे कार से आ रहा था. बाद में पुलिस ने माखन को भी गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान माखन ने खुलासा किया कि वह पिछले छह महीनों से चंदन के अवैध कारोबार में संलिप्त था. अधिकारी ने कहा कि माखन स्थानीय विक्रेताओं और नेपाल और चीन के कुछ व्यापारियों को चन्दन की आपूर्ति करता था. वन अधिकारियों ने कहा कि बरामद चंदन उच्च गुणवत्ता का है. भाषा यश अविनाश अविनाश

Source : Bhasha

delhi Crime
Advertisment