Delhi NCR Pollution: दिवाली से दो दिन पहले ही दिल्ली-NCR में AQI स्तर गिरा, गाजियाबाद-नोएडा के कई इलाके में रेड जोन

Delhi NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण चिंताजनक हालात पर पहुंच चुका है। गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली के कई क्षेत्रों में AQI का स्तर 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज हुआ है.

Delhi NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण चिंताजनक हालात पर पहुंच चुका है। गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली के कई क्षेत्रों में AQI का स्तर 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज हुआ है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Delhi Air Pollution 16 September

Delhi NCR Pollution (Social Media)

Delhi NCR Pollution:  दिल्ली समेत एनसीआर में बढ़ता वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ता जा रहा है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के ताजा आंकड़ों जो सामने आए हैं, वह चौंकाने वाले हैं. शुक्रवार को अधिकतर इलाकों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब  श्रेणी में दर्ज की गई. वहीं दिल्ली एनसीआर में गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है. इसके बाद नोएडा  और दिल्ली के कई क्षेत्र रेड जोन में शामिल किए गए हैं. 

Advertisment

गाजियाबाद में शुक्रवार यानि 17 अक्टूबर 2025 की शाम को एक्यूआई 306 तक पहुंच चुका था. यह काफी खराब श्रेणी में रखा जाता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस स्तर का प्रदूषण काफी समय तक रहने वाला है. इससे सांस से जुड़ी बीमारियां बढ़ जाती हैं. लोगों में सांस की समस्या बढ़ जाती है. इससे फेफड़ों में संक्रमण का खतर बढ़ जाता है. शहर के अलग-अलग इलाकों में दर्ज किए एक्यूआई के आकड़ों ने लोगों में चिंता को बढ़ा दिया है. 

गाजियाबाद में हालात खराब 

गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एक्यूआई 352 दर्ज किया गया. यह गंभीर श्रेणी के काफी नजदीक है. वहीं, संजय  नगर में 288, इंदिरापुरम में 280 और वसुंधरा में 284 एक्यूआई को दर्ज किया गया. एक्सपर्ट की मानें तो अक्टूबर  माह के पहले सप्ताह के जो आंकड़े सामने आए हैं, ये साबित करता है कि प्रदूषण तेजी से बढ़ेगा. 16 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर 307 तक पहुंच गया. वहीं 15 अक्टूबर को 254 और 14 अक्टूबर को एक्यूआई 261 तक दर्ज किया गया.

नोएडा के इन क्षेत्र में बढ़ा प्रदूषण

गाजियाबाद के साथ नोएडा की हालत बेहतर नहीं है. यहां का एक्यूआई चिंताजनक श्रेणी में मापा गया है. सेक्टर-125 में एक्यूआई 337 दर्ज किया गया. ये वायु प्रदूषण की गंभीर श्रेणी है. 269 सेक्टर-116, 257 सेक्टर-1  और 218 एक्यूआई सेक्टर-62 में दर्ज किया गया.

Delhi ncr pollution news today Delhi-ncr Pollution Delhi NCR Pollution Level
Advertisment