ईस्ट दिल्ली के मकान में मिला दो मासूमों का शव, लहूलुहान हालत में मिली मां

दो मासूमों की मौत से दिल्ली एक बार दहल गई है. दरअसल पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के शशी गार्डन इलाके में गली नंबर 6 के एक मकान से दो बच्चों की लाश बरामद की है.

दो मासूमों की मौत से दिल्ली एक बार दहल गई है. दरअसल पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के शशी गार्डन इलाके में गली नंबर 6 के एक मकान से दो बच्चों की लाश बरामद की है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
crime

crime ( Photo Credit : social media)

दो मासूमों की मौत से दिल्ली एक बार फिर दहल गई है. दरअसल पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के शशी गार्डन इलाके में गली नंबर 6 के एक मकान से दो बच्चों की लाश बरामद की है. साथ ही मौके पर से एक लहूलुहान हालत में एक महिला भी पड़ी मिली है, जिसे मृतकों की मां बताया जा रहा है. फिलहाल घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर पुलिस बल बड़ी संख्या में पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गया है. 

Advertisment

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, शनिवार दोपहर ठीक 2 बजे शशी गार्डन इलाके से कॉल रिसीव हुई, सूचना मिली कि 42 वर्षीय श्याम जी शुक्रवार से अपने घर से लापता है. वहीं उनके घर पर ताला लगा हुआ है. 

शव के पास पड़ी थी मां की लाश 

प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा, जहां श्याम जी का घर बाहर से बंद पाया गया. पुलिस ने मामले में तफ्तीश के मद्देनजर घर का दरवाजा खोला, तो हर किसी के होश फाक्ता हो गए. 

पुलिस ने घर के अंदर दो नाबालिग बच्चे मृत बरामद किए. इनमें से एक बेटे की उम्र करीब 15 साल और दूसरी 9 साल की बेटी का शव था. वहीं उनकी ठीक पास में उनकी मां खून से लहूलुहान हालात में पड़ी हुई थी. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लिया, वहीं महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले भर्ती कराया गया.

मौके पर जारी पुलिस तफ्तीश

फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. लापता श्याम जी का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. क्राइम टीम और एफएसएल टीम मौके पर तफ्तीश में जुटी हुई है. वहीं पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है. 

Source : News Nation Bureau

east delhi shashi garden
Advertisment