दिल्‍ली में अशांति के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग जिम्‍मेदार, इनको सबक सिखाने का समय आ गया: अमित शाह

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) पर रार जारी है. कांग्रेस (Congress) लगातार बीजेपी (BJP) पर हमलावर है तो बीजेपी भी कांग्रेस की हर बात की काट निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) पर रार जारी है. कांग्रेस (Congress) लगातार बीजेपी (BJP) पर हमलावर है तो बीजेपी भी कांग्रेस की हर बात की काट निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
सरकार और बोडो संगठन के चार समूहों के बीच समझौते के बाद छोड़ी बोडोलैंड की मांग

दिल्‍ली में अशांति के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग जिम्‍मेदार: अमित शाह( Photo Credit : ANI Twitter)

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) पर रार जारी है. कांग्रेस (Congress) लगातार बीजेपी (BJP) पर हमलावर है तो बीजेपी भी कांग्रेस की हर बात की काट निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा, नागरिकता संशोधन कानून पर संसद (Parliament) के अंदर चर्चा हुई. कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं था. इधर-उधर की बात करते रहे. बाहर निकलते ही इसमें भ्रम फैलाना शुरू किया गया और दिल्‍ली को अशांत किया गया. दिल्‍ली में अशांति के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग जिम्‍मेदार है. इसको दंड देने का समय आ गया है. दिल्‍ली की जनता को इस मामले में दंड देना चाहिए.

Advertisment

गुरुवार को एक समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह बोले- केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री बने करीब 60 महीने होने को आए हैं. आज से पहले ये सारे वादे पूरे क्यों नहीं किए. अभी भी ये वादे पूरे नहीं होने वाले हैं, केवल विज्ञापन देकर लोगों को भरमाने का काम कर रहे हैं. इन्होंने जीवन में सिर्फ विरोध करने और धरना देने का काम किया है. केजरीवाल जी ने पीएम आवास योजना का फायदा गरीबों तक नहीं पहुंचने दिया, उस योजना के आगे प्रधानमंत्री नाम जुड़ा है.

यह भी पढ़ें : जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा पर पकड़ी गई सैटेलाइट फोन की फ्रीक्वेंसी, दो संदिग्ध गिरफ्तार

अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्‍होंने कहा, कांग्रेस की सरकार इस बात के लिए मशहूर थी कि 5 साल एक सरकार कोई योजना बनाती थी, दूसरे 5 साल में दूसरी सरकार उसके लिए बजट मंजूर करती थी, तीसरे 5 साल में उसका भूमि पूजन करती थी और अगले 5 साल में कांग्रेस सरकार उसे भूल जाती थी.

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah delhi caa cm arvind kejariwal Copngress
      
Advertisment