यूपी के नोएडा में महामाया फ्लाईओवर पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा ट्रक के टायर फटने की वजह से हुआ है। एक ट्रक का अचानक टायर फट गया है, जिससे ड्राइवर का वाहन पर काबू नहीं रहा। तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी।
इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो घायल लोगों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: अरुण जेटली बोले, सुरक्षा को देखते हुए भारत की तैयारियां सर्वोच्च स्तर पर होनी चाहिए
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रकों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया, ताकि वहां ट्रैफिक ना लग सके।
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau