Traffic Advisory: दिल्ली-नोएडा में रहते हैं तो इन 21 रास्‍तों से बचकर निकलें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए दिशा निर्देश

Traffic Advisory: दिल्ली और नोएडा में रहते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है. जी हां कुछ रास्तों पर निकलने से बचना होगा क्योंकि यहां पर आपकी मुश्किल बढ़ सकती है.

Traffic Advisory: दिल्ली और नोएडा में रहते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है. जी हां कुछ रास्तों पर निकलने से बचना होगा क्योंकि यहां पर आपकी मुश्किल बढ़ सकती है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Delhi Noida traffic advisory

Traffic Advisory: दिल्ली और नोएडा में रहते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है. जी हां कुछ रास्तों पर निकलने से बचना होगा क्योंकि यहां पर आपकी मुश्किल बढ़ सकती है.  यात्रियों को भारी ट्रैफिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल  एक ओर राजधानी में पालम रेलवे क्रॉसिंग पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण द्वारका, दिल्ली कैंट, धौला कुआं और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर यातायात प्रभावित रहेगा, वहीं दूसरी तरफ नोएडा–ग्रेटर नोएडा में निर्धारित वीआईपी मूवमेंट के चलते दोपहर में कई मार्गों पर आंशिक रोक और डायवर्जन लागू रहेगा. 

Advertisment

ऐसे में इन कामों के चलते दिल्ली और नोएडा दोनों ही शहरों की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही कुछ रास्तों ने बचने और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी साझा की है. 

दिल्ली में कहां बाधित रहेगा यातायात?

पालम रेलवे क्रॉसिंग पर जारी निर्माण को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अगले तीन महीनों के लिए बड़े स्तर पर रूट बदल दिए हैं. यह काम 3 नवंबर से शुरू है और इसके चलते रोजाना लाखों लोगों की यात्रा प्रभावित हो रही है. द्वारका, पालम, दिल्ली कैंट और धौला कुआं की ओर आने-जाने वालों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे फाटक वाले हिस्से के बंद रहने से आसपास के मार्गों पर दबाव बढ़ने की संभावना है.

delhi noida traffic

नया ट्रैफिक प्लान: किन रास्तों से जाएं यात्री?

ट्रैफिक पुलिस ने सुचारु आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं-

- द्वारका से दिल्ली कैंट/धौला कुआं जाने वाले वाहन चालक पालम-द्वारका फ्लाईओवर का उपयोग करें

- मंगला पुरी से दिल्ली कैंट या धौला कुआं जाने वालों को परशुराम चौक होते हुए पालम फ्लाईओवर लेने की सलाह दी गई है.

- पालम कॉलोनी से निकलने वालों के लिए परशुराम चौक- मंगला पुरी- भगत चंद्र हॉस्पिटल चौक को वैकल्पिक रूट बनाया गया है.

- भारी वाहनों को पालम क्षेत्र में प्रवेश से रोका गया है और उन्हें रिंग रोड या राष्ट्रीय राजमार्ग-48 का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने की अपील

पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि...

- आवश्यक होने पर ही प्रभावित क्षेत्रों से गुजरें.

- अपनी यात्रा पहले से प्लान करें.

- सार्वजनिक परिवहन का उपयोग बढ़ाएं.

- मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें, ताकि सीमित क्षमता वाले मार्गों पर भी सुगम यातायात बना रहे.

नोएडा–ग्रेटर नोएडा में वीआईपी मूवमेंट, कई मार्ग डायवर्ट

बता दें कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 27 नवंबर 2025 को निर्धारित कार्यक्रम और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू किए हैं.  दिल्ली-डीएनडी फ्लाईओवर से विश्वकर्मा मार्ग होते हुए ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप से सीमित रहेगी. कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा, जिससे जाम की स्थिति से बचा जा सके.

delhi traffic advisory
Advertisment