/newsnation/media/media_files/nAxtZNHfuhHwZbw5Kfze.jpg)
File Photo
दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की तैयार हो रही है. इस बीच, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को बताया कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की रिहर्सल के वजह से विजय चौक पर 22 जनवरी को नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक पर पाबंदी रहेगी.
जानें आज कैसा रहेगा ट्रैफिक
दिल्ली पुलिस ने इसके लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, विजय चौक पर शाम चार बजे से 6.30 बजे तक आम ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा. कृषि भवन के पास गोलचक्कर से विजय चौक की ओर रायसीना रोड पर भी गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी. एडवाइजरी में रिहर्सल के घंटों के दौरान दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग और सुनहरी मस्जिद के गोलचक्कर से विजय चौक की दिशा में ट्रैफिक को जाने की इजाजत नहीं होगी.
दिल्ली पुलिस ने लोगों दी ये सलाह
कर्तव्य पथ क्रॉसिंग और विजय चौक की ओर जाने वाले रफी ​​मार्ग के बीच का रास्ता भी तय घंटों के दौरान बंद रहेगा. दिल्ली पुलिस ने गाड़ी चलाने वाले लोगों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की प्लानिंग पहले से ही बना लें. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि लोग रिज रोड, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड, सफदरजंग रोड (कमल अतातुर्क मार्ग की ओर) और मदरसा टी-पॉइंट जैसे वैकल्पिक रास्ते अपनाएं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us