दिल्ली में आ सकते हैं आज 17 हजार केस, 465 हुए ओमीक्रॉन मरीज

21 मई के बाद से सक्रिय कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 31,498 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उस दिन दिल्ली में सबसे अधिक 35,683 सक्रिय कोविड मामले दर्ज किए गए थे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Satyendra Jain

इस बीच दिल्ली में आज रात से वीकएंड कर्फ्यू भी लागू हो जाएगा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार भयावह आंकड़े छू रहे हैं. बीते 24 घंटों में ही कोविड-19 संक्रमण के मामलों में 41 फीसदी की उछाल देखी गई. आज स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि शाम तक दिल्ली में 17 हजार से अधिक मामले सामने आ सकते हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 17 से 18 फीसदी रहने का अनुमान है. गुरुवार को यही दर 15 फीसदी के आसपास थी. गौरतलब है कि दिल्ली में गुरुवार को 15,097 मामले सामने आए थे, वहीं 6,900 लोग डिस्चार्ज हुए थे. अगर ओमीक्रॉन मामलों की बात करें तो ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली 465 केसों के साथ देश में दूसरे नंबर पर है. समग्र देश की बात करें तो अब तक ओमीक्रॉन के 3007 मामले सामने आ चुके हैं. 

Advertisment

आज से वीकेंड कर्फ्यू
यही नहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा होम आईसोलेशन में रहने वाला कोई भी मरीज कोरोना पॉज़िटिव आने के हफ्ते भर बाद भी अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकता है बशर्ते अगर उसको 3 दिन लगातार कोई लक्षण नहीं आता है. इसमें मरीज़ को फिर से टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है. इस बीच दिल्ली में आज रात से वीकएंड कर्फ्यू भी लागू हो जाएगा, जो सोमवार सुबह तक चलेगा. इस बीच दिल्ली सरकार की ओर से गठित कोरोना दस्ते मास्क समेत अन्य गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती बरत रहे हैं. 

अब डरा रहे दिल्ली के आंकड़े
21 मई के बाद से सक्रिय कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 31,498 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उस दिन दिल्ली में सबसे अधिक 35,683 सक्रिय कोविड मामले दर्ज किए गए थे. 96.19 प्रतिशत कोविड की रिकवरी दर के साथ दिल्ली में सक्रिय कोविड मामले की दर 2.11 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत पर जारी है. दिल्ली में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 5,168 हो गई है. इस बीच कुल 98,434 नए टेस्टों में- 80,051 आरटी-पीसीआर और 18,383 रैपिड एंटीजन टेस्ट पिछले 24 घंटों में किए गए, जिससे कुल टेस्टों की संख्या 3,31,86,347 हो गए. पिछले 24 घंटों में 1,41,498 टीकों में से 89,945 पहली खुराक और 51,553 दूसरी खुराक दी गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 2,69,97,543 हो गई है.

HIGHLIGHTS

  • कल भी कोरोना के नए मामलों में आई 41 फीसद उछाल
  • आज फिर कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढ़ेंगे मामले
  • पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रही तेजी से, आज 17 फीसद रहेगी
corona-vaccine दिल्ली कोरोना संक्रमण delhi Corona Epidemic सत्येंद्र जैन कोरोना वैक्सीन Satyendra Jain
      
Advertisment