दिल्ली में युवाओं को कोविड वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए समय पूराः आतिशी

देश की राजधानी दिल्ली में युवाओं को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगने का समय आ गया है. जिन युवाओं को मई के पहले सप्ताह में वैक्सीन की पहली डोज लगी थी उनके दूसरे डोज की वैक्सीन लेने का समय आ चुका है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Aatishi-Marwlona

आतिशी मार्लोना( Photo Credit : फाइल )

देश की राजधानी दिल्ली में युवाओं को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगने का समय आ गया है. जिन युवाओं को मई के पहले सप्ताह में वैक्सीन की पहली डोज लगी थी उनके दूसरे डोज की वैक्सीन लेने का समय आ चुका है. एक जून से वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले युवा भी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए एलिजिबल हो गए हैं. आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बताया कि मई की शुरुआत में जिन्हें को-वैक्सीन की पहली डोज लगी थी उनके सेकेंड डोज का समय आ गया है, लेकिन केंद्र के अनुसार 10 जून को सप्लाई मिलेगी. उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार से जल्दी सप्लाई मिलेगी. 

Advertisment

आतिशी ने आगे बताया कि हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 2 दिन का है को-वैक्सीन स्टॉक, 19 दिन के लिए कोविशील्ड बाकी हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक- 4,43,750 जिसमें को-वैक्सीन- 47,310 (अब तक मिली 15,15,690 डोज, इस्तेमाल हुई 14,68,380 डोज) वहीं कोविशील्ड वैक्सीन की बात करें तो इसका स्टॉक अभी 3,96,430 दिल्ली सरकार के पास है. इसके पहले दिल्ली सरकार को अब तक  34,86,420 डोज मिली थी जिसमें से 30,89,980 इस्तेमाल हुई  है. 

18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक - 3010 को-वैक्सीन- 1120 अब तक को-वैक्सीन की 1,50,000 डोज दिल्ली सरकार को मिली थी जिसके बाद दिल्ली सरकार ने 1,48,880 डोज का इस्तेमाल युवाओं के टीकाकरण पर किया है. वहीं दिल्ली के युवाओं को कोविशील्ड वैक्सीन की 1890 खुराकें अभी शेष हैं. दिल्ली सरकार को कोविशील्ड की 6,67,690 डोज मिली थी जिसके बाद 6,65,800 डोज युवाओं को दी गईं थीं. 

दिल्ली सरकार की विधायक आतिशी ने बताया कि दिल्ली में 31 मई को 56,559 लोगों को लगाई गई थी कोविड वैक्सीन जिसके बाद दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 54,09,352 तक जा पहुंचा. अभी 495 सेंटर्स की 717 साइट्स पर 45+ को लगाई जा रही वैक्सीन. वहीं युवाओं के लिए वैक्सीनेशन के सभी सेंटर्स बंद है. उन्होंने कहा कि 45+ के लिए दिल्ली में वैक्सीनेशन जारी है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है, जल्द से जल्द आकर वैक्सीनेशन कराएं. दिल्ली के सभी सेंटर्स की सूची दिल्ली फाईट्स कोरोना पोर्टल पर है. इस आयु वर्ग के लिए उपलब्ध को-वैक्सीन से हम केवल सेकेंड डोज दे रहे हैं. केंद्र से एकबार फिर अपील है कि जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराएं.

Source : News Nation Bureau

Second Dose Vaccination दिल्ली में वैक्सीनेशन Delhi Vaccination Atishi Marlena फिल्म वीडी 18 vaccination AAP MLA Atishi Marlena 18+ second dose Vaccination in Delhi दिल्ली में टीकाकरण AAP MLA Atishi
      
Advertisment