/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/07/tiharjail-96.jpg)
तिहाड़ जेल( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में एक विचाराधीन कैदी ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. तिहाड़ जेल प्रशासन ने आनन-फानन में कैदी को फंदे से उताकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हालांकि, अभी तक पता नहीं चल सका है कि उसने क्यों फांसी लगाई है. बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव के कारण उसने आत्महत्या की है.
Tihar Jail Official: One under trial prisoner named Gagan who was lodged in Tihar Jail no. 3 committed suicide by hanging inside the toilet today morning. He was under trial in 4 cases. pic.twitter.com/6A5SZW9gX0
— ANI (@ANI) February 7, 2020
तिहाड़ जेल में एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. तिहाड़ जेल के प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है. खुदकशी करने वाले कैदी का नाम गगन है. वह विचाराधीन कैदी था. तिहाड़ के जेल नंबर-3 के बैरक में गगन रहता था. कैदी ने शुक्रवार सुबह शौचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस कैदी पर चोरी का आरोप था, जिस पर 4 कसों में ट्रायल चल रहा था.
Source : News Nation Bureau