/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/20/dalit-death-punjab-case-68.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
दिल्ली के शिवाजी ब्रिज और तिलक ब्रिज के बीच 5 लोग चलती ट्रेन की चपेट में आ गए. चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ट्रेन इन लोगों के ऊपर से दौड़ गई. जिसके चलते गंभीर हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के कारणों का पता नहीं चला है. इस हादसे में किसकी गलती है, इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कहीं यह हादसा रेलवे की लापरवाही से तो नहीं हुआ. आरपीएफ सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
Delhi: Three people dead & two injured after a train ran over them between Shivaji Bridge and Tilak Bridge stations. More details awaited.
— ANI (@ANI) December 17, 2019
वहीं इससे पहले भी कई ट्रेन हादसे हुए हैं. हादसे में कई लोग जान गंवा चुके हैं. उनमें से एक घटना में ट्रेन चलने में लगे झटके से एक युवक बाहर गिर गया था. दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी. युवक वॉशवेसिन पर हाथ धो रहा था. यह घटना फरीदाबाद की है. एक ट्रेन से गिरा तो दूसरी ट्रेन ने रौंदते हुए निकल गई. ईएमयू की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी. वहीं एक अन्य घटना में कस्बा चौकी के निठोरा गांव अंडरपास के पास रेलवे लाइन पर एक शख्स की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई थी. कोतवाली प्रभारी उमेश पांडेय ने बताया कि बागपत की तरफ से आने वाली शटल ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई थी.
लेकिन इस हादसे की जांच की अभी रिपोर्ट नहीं आई है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस मामले की लगातार जांच कर रही है. इस हादसे में तीन लोग अपनी जान गंवा बैठे. परिजनों को सूचना मिली की नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं आई है. तीन घरों के चिराग बुझ गए. वहीं दो लोग अपनी जिंदगी से लड़ रहे हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो