/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/29/workers-fell-into-the-pit-62.jpg)
बिल्डिंग के गड्ढे में तीन मजदूर गिरे( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
श की राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके से दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में तीन मजदूर शु्क्रवार को गिर गए हैं. इस घटना की खबर मिलते ही एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद राहत अभियान चलाया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मजदूर घटनास्थल के पास अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे थे. शुक्रवार को भारी बारिश के कारण झोपड़ी ढह गयी थी. जिसके चलते वह भी खुद को नहीं बचा सके.
शुक्रवार से जारी है बचाव कार्य
वहीं, बचावकर्मियों का काम अभी भी जारी है और अब खबर सामने आई है कि तीन मजदूरों में से एक का शव बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, एनडीआरएफ की टीम अन्य दो मजदूरों की तलाश कर रही है. आपको बता दें कि एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग और पुलिस अधिकारियों की टीमें शुक्रवार से ही मौके पर मौजूद हैं. शुक्रवार की सुबह दिल्ली में इतनी बारिश हुई कि हर जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है.
#WATCH दिल्ली: वसंत विहार में कल निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरे तीन मजदूरों में से एक का शव NDRF की टीम द्वारा बाहर निकाला जा रहा है।
अन्य दो मजदूरों के लिए तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है। https://t.co/uDSzJIMF4ypic.twitter.com/SvmY65T0yW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2024
आज भी हो सकती है तबाही?
देश की राजधानी दिल्ली के कई हिस्से पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. बारिश के कहर के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की T1 छत गिर गई है, जिसमें 9 लोग घायल हो गए हैं और एक की मौके पर ही मौत हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 1936 के बाद से पिछले 88 सालों में राज्य में जून में इतनी बारिश दर्ज की गई है. साल 1901 से 2024 के बीच ये दूसरी सबसे ज्यादा बारिश है.
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अगले दो दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को आसमान काले बादलों से घिरा रहेगा। शाम और देर रात में बारिश की भी संभावना है.
Source : News Nation Bureau