जो भ्रष्टाचार के खिलाफ थे वो आज भ्रष्टाचार का जश्न मना रहें : Sambit Patra

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मनीष सिसोदिया के साथ सीबीआई की पूछताछ के मामले में कहा कि कहा कि आज सुबह से ही सब आम आदमी पार्टी की नौटंकी और ड्रामे को देख रहे हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को एक ही किस्म की पार्टी बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिनों पहले जब राहुल गांधी को जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था तब राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने भी ऐसा ही किया था. उन्होंने आगे जोड़ा कि नवाब मलिक और संजय राउत की गिरफ्तारी के समय भी इसी तरह का दृश्य नजर आया था.

author-image
IANS
New Update
Sambit Patra

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

आम आदमी पार्टी पर जश्न ए भ्रष्टाचार मनाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कहा है कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थे आज वही सबसे कट्टर बेईमान पार्टी के रूप में उभरे हैं.

Advertisment

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मनीष सिसोदिया के साथ सीबीआई की पूछताछ के मामले में कहा कि कहा कि आज सुबह से ही सब आम आदमी पार्टी की नौटंकी और ड्रामे को देख रहे हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को एक ही किस्म की पार्टी बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिनों पहले जब राहुल गांधी को जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था तब राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने भी ऐसा ही किया था. उन्होंने आगे जोड़ा कि नवाब मलिक और संजय राउत की गिरफ्तारी के समय भी इसी तरह का दृश्य नजर आया था.

अरविंद केजरीवाल द्वारा मनीष सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से करने की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा कर केजरीवाल ने भगत सिंह का अपमान किया है और वहीं भ्रष्टाचार के मामले में जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ से पहले महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर सत्याग्रह ऑन करप्शन कर राहुल गांधी और मनीष सिसोदिया ने बापू का भी घोर अपमान किया है.

गुजरात विधान सभा चुनाव को लेकर केजरीवाल और सिसोदिया के आरोपों पर पलटवार करते हुए पात्रा ने कहा कि सत्येंद्र जैन के समय उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर भी आप ऐसे ही दावे कर रही थी लेकिन रिजल्ट क्या आया यह सबने देखा.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वो लगातार शराब घोटाले को लेकर तकनीकी सवाल पूछ रहे हैं लेकिन केजरीवाल और सिसोदिया के पास इसका कोई जवाब नहीं है. इन दोनों ने तो अन्ना हजारे के भी पत्र का जवाब नहीं दिया.

Source : IANS

corruption today latest-news AAM Admi Party Delhi News sambit patra BJP Political News hindi news delhi liquor scam news nation tv
      
Advertisment