logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

उच्चतम न्यायालय सोमवार से अपनी 12 पीठों के साथ कामकाज करेगा

उच्चतम न्यायालय कोविड-19 महामारी से पूर्व की अपनी क्षमता के साथ सोमवार से काम शुरू करेगा. करीब 30 न्यायाधीशों के साथ शीर्ष न्यायालय की बारह पीठ रोजाना वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सुनवाई के लिये बैठेंगी.

Updated on: 12 Oct 2020, 05:47 AM

नई दिल्ली:

उच्चतम न्यायालय कोविड-19 महामारी से पूर्व की अपनी क्षमता के साथ सोमवार से काम शुरू करेगा. करीब 30 न्यायाधीशों के साथ शीर्ष न्यायालय की बारह पीठ रोजाना वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सुनवाई के लिये बैठेंगी. मार्च में कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से विभिन्न संयोजन में दो से तीन न्यायाधीशों की पांच पीठ कार्य दिवस पर रोजाना करीब 20 मामलों की सुनवाई के लिये बैठ रही थीं. शीर्ष न्यायालय की वेबसाइट के मुताबिक, दो से तीन न्यायाधीशों की 10 पीठ और एकल न्यायाधीशों की दो पीठ मामलों की सुनवाई के लिये 12 अक्टूबर से प्रतिदिन बैठेंगी.

शीर्ष न्यायालय राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के दो दिन पहले, 23 मार्च से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई कर रहा है. सोमवार के लिये सूचीबद्ध मामलों के मुताबिक आठ पीठ, तीन-तीन न्याधीशों की और दो पीठ, दो-दो न्यायाधीशों की होंगी. वहीं, दो एकल न्यायाधीशों की पीठ हस्तांतरण याचिकाओं की सुनवाई करेंगी और उस पर फैसला करेंगी.