logo-image

5 Star होटल की घटना पर गरमाई राजनीति, सिसोदिया ने लॉ एंड आर्डर पर उठाए सवाल

हयात होटल के बाहर गन लहराने और एक कपल को धमकाने के मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी ने इसी बहाने अपने मंत्री पर छापे का विरोध भी कर दिया है.

Updated on: 16 Oct 2018, 04:26 PM

नई दिल्ली:

हयात होटल के बाहर गन लहराने और एक कपल को धमकाने के मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी ने इसी बहाने अपने मंत्री पर छापे का विरोध भी कर दिया है. वहीं बसपा की ओर से वरिष्‍ठ नेता सुधींद्र भदौरिया ने बताया कि घटना को लेकर उस शख्‍स पर कारर्वाई की जानी चाहिए. पार्टी का उससे कोई लेना-देना नहीं है. दूसरी ओर, हयात होटल प्रबंधन का कहना है कि घटना को गंभीरता से लेते हुए वह स्‍थानीय पुलिस के संपर्क में है. हमारी पहली प्राथमिकता अतिथियों की सुरक्षा है.

जांच के बाद कार्रवाई हो : भदौरिया
घटना की पुख्‍ता जांच के बाद उस शख्‍स पर कार्रवाई की जानी चाहिए. बहुजन समाज पार्टी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. वह शख्‍स न तो बसपा का नेता है और न ही पार्टी का सदस्‍य.

कानून व्‍यवस्‍था प्राथमिकता में नहीं : सिसोदिया
कानून व्‍यवस्‍था किसी की प्राथमिकता में नहीं है. यहां केवल आम आदमी पार्टी के विधायकों-मंत्रियों पर चार्ज फ्रेम करना ही एकमात्र प्राथमिकता है. आज कानून व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त किए जाने की जरूरत है. वीआईपी क्षेत्र में होटल होने के बाद भी कैसे इस तरह की घटना हुई.

क्‍या है मामला
दिल्ली के पांच सितारा होटल के बाहर एक शख्स गन लहराता हुआ दिखाई दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह शख्‍स हाथ में गन लेकर एक कपल को धमकी दे रहा है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस शख्स का नाम आशीष पांडे है, वह बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व सासंद राकेश पांडे का बेटा है. आशीष लखनऊ में शराब और रियल स्टेट का कारोबार करता है. बताया जा रहा है कि आशीष नशे की हालत में था. पुलिस के मुताबिक, आशीष अभी भी फरार है, उसको ढूंढने की कोशिश की जा रही है एक टीम लखनऊ भी भेजी गई है.आशीष पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

और पढ़ें : दिल्ली : 5-Star होटल के बाहर गन लहराता दिखा शख्स, कपल को दे रहा था धमकी, देखें VIDEO