बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बेटी को गोलियों से भूना, मौके पर मौत 

उत्तर पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर मां-बेटी को गोलियों से भून दिया. मां की मौके पर ही मौत हो गई. 

उत्तर पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर मां-बेटी को गोलियों से भून दिया. मां की मौके पर ही मौत हो गई. 

author-image
Sushil Kumar
New Update
बिहार: 24 वर्षीय टीचर के सिर में मारी 6 गोलियां, आरोपी फरार

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर मां-बेटी को गोलियों से भून दिया. मां की मौके पर ही मौत हो गई. बेटी गंभीर रूप से घायल है. हालत नाजुक बताई जा रही है. वारदात के बाद बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गया. गोली से शमा खान की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी महक को पुलिस ने स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती करवाया. 

Advertisment

शमा खान परिवार के साथ जी ब्लॉक मानसरोवर पार्क में किराये पर चौथी मंजिल पर रहती थी. शमा पति से अलग रहती है. इसके परिवार में तीन बेटियां हैं. सोमवार रात पूरा परिवार घर में था. करीब नौ बजे उनके घर इंटरनेट लगाने के लिए एक कर्मचारी आया. तभी दो बदमाश घर में घुस आए. उन्होंने गाली गलौज की, फिर महक के कंधे में गोली मारी. शमा बेटी को बचाने के लिए आई तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी.

Source : News Nation Bureau

delhi Crime Delhi Crime Firing
Advertisment