/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/04/metro-mp-40.jpg)
दिवाली के दिन 11 नहीं रात 10 बजे मिलेगी आखिरी मेट्रो( Photo Credit : ANI)
दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो दिवाली के दिन भी चलेगी. लेकिन रात में आखिरी मेट्रो 11 बजे नहीं बल्कि 10 बजे तक ही होगी. यह सुविधा सभी लाइनों पर उपलब्ध होगी.
इसलिए घर से निकले और मेट्रो से आना हो तो ध्यान रखिएगा कि 10 बजे से पहले मेट्रो स्टेशन पहुंच जाए. इसके बाद मेट्रो नहीं मिलेगी.
On account of #Diwali, the last Metro train service on 14th November will start at 10:00 pm from terminal stations of all Metro Lines: Delhi Metro Rail Corporation pic.twitter.com/gCAOgMUE33
— ANI (@ANI) November 13, 2020
इधर, राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगने के बावजूद दिल्ली अग्निशमन सेवा ने अपने कर्मियों के अवकाश के आवेदन रद्द कर दिए हैं और दिवाली पर किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए 2500 कर्मियों को तैनात किया है.
इसे भी पढ़ें:Jammu-Kashmir: भारतीय सेना ने तीन जवानों की शहादत का लिया बदला, मार गिराए 8 पाक सैनिक
इस हफ्ते के शुरू में, राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने नौ नवंबर की आधी रात से 30 नवंबर की मध्य रात्रि तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था. अग्निशमन विभाग के मुताबिक, पिछले साल दिवाली पर उसे कम से कम 280 कॉलें आई थीं, लेकिन इस बार पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध होने की वजह से उसे उम्मीद है कि आग लगने की 20-25 प्रतिशत कॉलें कम आएंगी .
Source : News Nation Bureau