दिल्ली के लुटियन इलाकों में बंदरों का आतंक, बीजेपी सांसद को काटा

पूरी दिल्ली में बंदरों ने ऐसा आतंक मचा रखा है कि आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े मंत्री और नेता तक दहशत में है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली के लुटियन इलाकों में बंदरों का आतंक, बीजेपी सांसद को काटा

दिल्ली के लुटियन इलाकों में बंदरों का आतंक

दिल्ली में बंदरों ने काफी आतंक मचा रखा है, खासकर दिल्ली के लुटियन जोन में सांसदों के आवासों के आसपास भी आवारा कुत्तों और बंदरों का प्रकोप है. इस बार बंदरों ने बीजेपी के सांसद को काट लिया. बीजेपी सांसद राकेश सिंहा (BJP MP Rakesh Sinha) को मिले उनके शाहजहां रोड स्थित सरकारी आवास पर काट लिया. बीजेपी सांसद को काटने के बाद बंदरों ने उनके घर पर काफी उत्पात मचाया.

Advertisment

बंदरों ने उनके आवास पर लगे गमले और अन्य सामानों को काफी नुकसान पहुंचाया. बीजेपी सांसद ने खुद बताया कि उन्हें 28 अगस्त को एक बंदर ने काटा था. बंदरों से बचाने के आए उनके चार स्टाफ भी उन्हें बचा न सकें.

यह भी पढ़ें: BSP के टिकट पर चुनाव लड़ चुके नेता पर दागीं 40 राउंड गोलियां

इसके बाद राकेश सिंहा को रैबिज के इंजेक्शन लगे. जिसके बाद उन्होंने पशुओं को बिना नुकसान पहुंचाए शहर से बाहर निकालने का संबंधित विभाग से अनुरोध किया. राकेश सिन्हा ने कहा कि बंदरों की वजह से चारों तरफ असुरक्षा का माहौल बना रहता है. इस समस्या को दूर करने के लिए शहरी विकास मंत्रालय को आगे आना चाहिए. इस मुद्दे पर हम सरकार को पत्र लिखने जा रहे हैं.

बता दें कि पूरी दिल्ली में बंदरों ने ऐसा आतंक मचा रखा है कि आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े मंत्री और नेता तक दहशत में है. आलम ये है कि बाकायदा सर्कुलर जारी कर नेताओं को बंदरों से बचने की नसीहत दी गई है. लोकसभा सचिवालय के सर्कुलर में सासंदों को संसद परिसर में बंदरों से सावधान रहने की सलाह दी गई है. इन बंदरों ने नेताओं के घरों पर भी कब्ज़ा जमा रखा है और इनके चलते लोगों के दिलों में डर बसा रहता है कि कहीं कोई इनका शिकार ना बन जाए.

यह भी पढ़ें: Delhi: पंजाबी बाग के गोदाम में लगी भीषण आग, मची भगदड़

बंदरों से परेशान एक सांसद मामले को संसद में उठा चुका हैं. 2017 में लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीजू जनता दल के सांसद कुलमणि सामल ने कहा कि जिसके चलते सांसदों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है.

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी सांसद को बंदरों ने काटा. 
  • दिल्ली के लुटियन इलाके में है बंदरों का आतंक. 
  • लुटियन इलाका हाई प्रोफाइल मिनिस्टर्स के रहने की है जगह है.
Rakesh Sinha BJP MP Rakesh Sinha Monkey terror Monkey in Delhi Lutiyan Area of Delhi
      
Advertisment