डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मिली जमानत

एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को आयोग में नियुक्ति से संबंधित कथित धांधली के मामले में जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश हिमानी मल्होत्रा ने मालीवाल को 20,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।

एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को आयोग में नियुक्ति से संबंधित कथित धांधली के मामले में जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश हिमानी मल्होत्रा ने मालीवाल को 20,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मिली जमानत

स्वाति मालीवाल

एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को आयोग में नियुक्ति से संबंधित कथित धांधली के मामले में जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश हिमानी मल्होत्रा ने मालीवाल को 20,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।

Advertisment

अदालत ने मालीवाल को जमानत देते हुए कहा कि यह मामला दस्तावेजी साक्ष्यों पर आधारित है। मालीवाल जनवरी में जारी समन के बाद अदालत के समक्ष पेश हुईं। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए छह अप्रैल की तिथि तय की है।

भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) की ओर से दायर आरोप-पत्र पर संज्ञान लेते हुए मल्होत्रा ने 18 जनवरी को मालीवाल के खिलाफ समन जारी किया था। मालीवाल पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

और पढ़ें: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भर्ती घोटाले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

एसीबी ने दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह शुक्ला की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। शुक्ला ने आरोप लगाए थे कि आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं को वित्तीय लाभ पहुंचाने के मकसद से डीसीडब्ल्यू में उनकी भर्ती की गई। एसीबी ने 85 भर्तियों की जांच की।

मालीवाल ने आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कदम उन्हें एक राजनीतिक दल के नेताओं से जुड़े मामलों की जांच से रोकने के लिए उठाए गए।

और पढ़ें:सैलरी नहीं मिलने से दिल्ली महिला आयोग में कर्मचारियों की दिवाली पड़ी फीकी

HIGHLIGHTS

  •  महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को आयोग में नियुक्ति से संबंधित कथित धांधली के मामले में जमानत दे दी। 
  • विशेष न्यायाधीश हिमानी मल्होत्रा ने मालीवाल को 20,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।
  • एसीबी ने दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह शुक्ला की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। 

Source : IANS

delhi swati maliwal DCW
      
Advertisment